पंजाब एफसी पर जीत से चेन्नइयन एफसी प्लेऑफ की होड़ में बरकरार

0

चेन्नई। चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी को 2-1 से हरा कर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखा है। चेन्नइयन एफसी की जीत में कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल (पेनल्टी किक पर) ने 19वें और स्थानापन्न नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 84वें मिनट में गोल किए। चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश विंगर कॉनर शील्ड्स को प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज, मरीना माचान्स की जीत से स्कॉटिश कोच ओवेन कॉयल निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। चेन्नइयन एफसी 21 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और नौ हार से 24 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, अपनी टीम की हार से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस जरूर निराश होंगे। पंजाब एफसी 20 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 10 हार से 24 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है।

मैच का पहला गोल 19वें मिनट में आया, जब कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल ने पेनल्टी किक के जरिये चेन्नइयन एफसी की शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। चेन्नइयन को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 18वें मिनट में मिला, जब पंजाब एफसी के सेंटर-बैक मेलरॉय अस्सिसी अपने बॉक्स के अंदर हैंडबॉल कर बैठे और रैफरी हरीश कुंडू ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा कर दिया। इसके बाद गिल ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि पंजाब एफसी के गोलकीपर रवि कुमार ने सही अनुमान के साथ दाहिनी तरफ डाइव लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए। यह इस सीजन में गिल का दसवां गोल है।

48वें मिनट में पंजाब एफसी के कप्तान व स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन ने गोल करके अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। बॉक्स के अंदर अस्मिर सुल्जिच से बैक-पास पाने के बाद अर्जेंटीनी मिडफील्डर पुल्गा विडाल ने करारा शॉट लगाया, जिसे बॉक्स के बीचों-बीच मौजूद लुका ने बाएं पैर से गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर दिशा दिखा दी जबकि चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।

84वें मिनट में स्थानापन्न नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने गोल करके चेन्नइयन एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। स्थानापन्न ब्राजीली अटैकिंग मिडफील्डर लुकस ब्राम्बिला ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद बायीं तरफ से क्रॉस डाला, जिसे चुक्वू ने आसानी से दाहिने पैर से टैप-इन करके बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर भेज दिया जबकि गोलकीपर रवि कुमार के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

पहला हाफ चेन्नइयन एफसी के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल के पेनल्टी किक पर गोल की मदद से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, चेन्नइयन एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण पंजाब एफसी का 59 फीसदी रहा। उसकी तरफ से चार प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर था लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 41 फीसदी कब्जा रखने वाली मरीना माचान्स ने छह प्रयास किए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला था और आज, चेन्नइयन एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब एफसी ने भी दो मैच जीते हैं। इस परिणाम के साथ ही दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा, क्योंकि पंजाब एफसी ने रिवर्स फिक्स्चर में चेन्नइयन एफसी को 3-2 से हराया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *