BGT सीरीज यह तय नहीं करेंगी कि विराट कोहली कौन हैं…दीप दासगुप्ता ने किया 2014 का जिक्र
नई दिल्ली । टीम इंडिया(Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता(Former wicketkeeper-batsman Deep Dasgupta) ने एक बड़ा दावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली(Legendary batsman Virat Kohli) को लेकर किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली के लिए बहुत ही ज्यादा खराब गुजरी। एक शतक उन्होंने जरूर जमाया, लेकिन इसके बाद वे पूरी तरह फीके नजर आए। इस सीरीज में कमेंट्री करने वाले दीप दासगुप्ता ने अब विराट को लेकर कहा है कि वे इस खराब सीरीज से बाउंस बैक कर सकते हैं। दीप ने कहा है कि विराट कोहली 10 साल पहले 2014 में ऐसी ही एक सीरीज से गुजरे थे।
दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रिव्यू करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह BGT (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) विराट कोहली को परिभाषित नहीं करेगी। 2014 में इंग्लैंड में उनकी सीरीज खराब रही थी और उन्होंने उससे वापसी की थी। उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज BGT यह परिभाषित नहीं करेगी कि विराट कोहली कौन हैं?” विराट कोहली के लिए रन बनाने से ज्यादा चिंता का कारण इस सीरीज में ये रहा कि वे ऑफ साइड पर बहुत ज्यादा संघर्ष करते दिखे।
विराट कोहली ने बीजीटी में 8 बार अपना विकेट गंवाया और हैरान करने वाली बात यह थी कि विराट ने एक ही तरह से अपना विकेट गंवाया। वे 8 बार आउट हुए और हर बार स्लिप में या विकेट के पीछे चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर बल्ला चलाकर या उसे डिफेंस करके आउट हुए। पर्थ में शतक उनके बल्ले से आया था, जहां वे नाबाद थे, लेकिन उनकी पहली पारी में भी उनसे रन नहीं बने थे और उस मैच में भी वे ऑफ स्टंप की गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए पवेलियन लौटे थे। कोहली क्या अब इंग्लैंड के दौरे पर टीम में चुने जाएंगे? ये भी एक सवाल है, क्योंकि वे डोमेस्ट्कि क्रिकेट खेलते नहीं हैं। ऐसे में किस आधार पर उनका चयन होगा? ये देखने वाली बात होगी।