Bengaluru Test: रोहित को धोनी से सीखने की जरुरत…, संजय मांजरेकर ने कप्‍तान को दी खास सलाह

0

नई दिल्‍ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल होने के बाद टीम इंडिया की हालत पतली है। भारत ने पहली पारी में महज 46 रन जुटाए जबकि न्यूजीलैंड ने 402 का विशाल स्कोर बनाया। रचिन रविंद्र (134) ने सेंचुरी जड़ी। उन्होंने आठवें विकेट के लिए टिम साउदी (65) के साथ 137 रन की साझेदारी की, जिससे मेजबान टीम की स्थिति ज्यादा खराब हुई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को दिग्गज एमएस धोनी से सीखने की बेशकीमती सलाह दी है।

स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले ही गेंदबाजी में बदलाव

मांजरेकर ने कहा कि रोहित को पूर्व कप्तान धोनी की तरह स्थिति को भांपकर बॉलिंग में बदलाव करना चाहिए। मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”धोनी के पास यह अनोखी क्षमता थी कि वह स्थिति को पहले ही भांप लेते थे। वह स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले ही गेंदबाजी में बदलाव कर देते थे। रोहित को अपनी कप्तानी में यह खूबी लाने की जरूरत है।” हालांकि, मांजरेकर की सलाह कई क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई। अनेक लोगों ने कहा कि एक खराब टेस्ट से रोहित की कप्तानी का आकलन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका जीत प्रतिशत धोनी की तुलना में बेहतर है।

टेस्‍ट मैचों में धोनी का जीत प्रतिशत 45 रहा

बता दें कि धोनी ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में भारत ने 27 टेस्ट जीते, 18 गंवाए और 15 ड्रॉ हुए। धोनी का जीत प्रतिशत 45 का रहा। वहीं, 37 वर्षीय रोहित के नेतृत्व में भारत ने 19 में से 12 टेस्ट मैचों में विजयी परचम फहराया है। दो मैच ड्रॉ पर छूटे। रोहित का जीत प्रतिशत 63.15 है। विराट कोहली ने सबसे अधिक टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली है। उनकी कप्तानी में टीम ने 68 टेस्ट में से 40 जीते और 17 में हार का मुंह देखा।

दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए विरोट कोहली

शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का दूसरी पारी में स्कोर 231/3 था। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 35 और रोहित ने 52 रन बनाए। सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। कोहली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 102 गेंदों का सामना करने के बाद आठ चौके और एक सिक्स लगाया। कोहली इस दौरान टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *