बल्लेबाजी कभी चलती है और कभी, बेंगलुरु की पंजाब से हार पर रजत पाटीदार ‘भड़के’, दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली, RCB को अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इसके पीछे का कारण क्या है? इसके बारे में टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया है। उन्होंने बल्लेबाजी यूनिट पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
बेंगलुरू में RCB ने झेली हार की हैट्रिक, कप्तान रजत पाटीदार ने इन्हें बताया जिम्मेदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल 2025 की लगातार तीसरी हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण कप्तान रजत पाटीदार ने बताया। उन्होंने बैटिंग यूनिट पर हार का ठीकरा फोड़ा। कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन बल्लेबाजों से कहा है कि उनको विनिंग स्कोर बनाना होगा। इस मैच में फिल सॉल्ट, विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन सस्ते में आउट हो गए थे। टिम डेविड और कप्तान रजत पाटीदार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। डेविड ने अर्धशतक जड़ा था, जबकि रजत ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए थे। टिम डेविड ने जितने रन बनाए, उतने रन पूरी टीम ने मिलकर नहीं बनाए।
रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, “शुरुआत में पिच स्टिकी और टू पेस वाली थी, लेकिन हम बैटिंग यूनिट के रूप में और बेहतर कर सकते थे। साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं, हमने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए और यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है। हमें परिस्थितियों (पडिक्कल को बाहर रखने) के कारण यह बदलाव करना पड़ा। विकेट इतना बुरा नहीं था, यह लंबे समय तक कवर के नीचे था, इससे उनके गेंदबाजों को मदद मिली, इसका श्रेय उन्हें जाता है।”
कप्तान पाटीदार ने आगे कहा, “विकेट चाहे जैसा भी हो, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और विनिंग स्कोर बनाना होगा। बॉलिंग यूनिट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यह एक बड़ी सकारात्मक बात है। बल्लेबाजों ने इंटेंट के साथ खेला है, यह सुखद है। हम बल्लेबाजी इकाई में अपनी कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं।” आरसीबी ने 14-14 ओवर के मैच में सिर्फ 95 रन बनाए थे। टिम डेविड को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। इसका परिणाम ये रहा कि आरसीबी छोटे स्कोर तक पहुंची। पंजाब किंग्स ने 96 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।