Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने का रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

0
  • Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना में अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों भी कवर होंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। चलिए जानते है आवेदन कैसे करना है…

Ayushman Bharat Yojana: पीएम मोदी के संकल्प से आई और अब तक सफलता पूर्वक अपने 6 साल पूरे कर चुकी आयुष्मान भारत योजना देश की जनता के लिए एक आदर्श योजना रही है। इस योजना के तहत अब तक 35.36 करोड़ लोगों को कार्ड जारी किये जा चुके है। ऐसे में अब जनता की परेशानियों को समझते हुए सरकार ने इस योजना यानि आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया है और विशेष लाभ देने की घोषणा की है।

इसके तहत वर्तमान में मध्यप्रदेश में 30 लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। ऐसे में अब आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल के अतिरिक्त अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में आप अपना पंजीयन करा सकते हैं।

बुजुर्गो को मिलेंगी ये उपचार सुविधाएं
आयुष्मान योजना के तहत आयकर की परिधि में आने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पहले से सम्मिलित इस उम्र के बुजुर्गों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक के अतिरिक्त उपचार की सुविधा रहेगी। वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के नए पैकेज भी जोड़े जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना को ऐसे समझें
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसमें 1350 बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है। इसमें योजना का लाभ ले रहेलाभार्थी को हर वर्ष 5 लाख रुपये का राशि दी जाती है। अर्थात् योजना के अंतर्गत आऩे वाले 1350 बीमारियों का इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है।

 

योजना के पात्र कौन हैं?
इस योजना का लाभ भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ,कच्चे मकान में रहने वाले ,गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को ही दिया जाता है ।

योजना के लिए आवेदन ऐसे करें
: आवेदन करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं।
: यदि आप पात्र हैं,तो आपको PMJAY कियोस्क पर अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करके अपनी पहचान बताना होगा।
: वेरिफिकेशन के बाद पारिवार की पहचान के लिए डॉक्यूमेंट देना होंगा।
: वेरिफिकेशन होने के बाद, आपको AB-PMJAY ई-कार्ड जारी किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *