भोपाल के सदर मंजिल हैरिटेज के साथ एटमॉस्फियर कोर ने भारत में भव्य शुरुआत की

0

भोपाल एक प्रतिष्ठित ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी, एटमॉस्फियर कोर ने 22 फरवरी, 2025 को अपने पहले कपल्स-ओनली रिज़ॉर्ट, सदर मंजिल हैरिटेज बाय एटमॉस्फियर भोपाल की शुरुआत के साथ भारत में प्रवेश किया है। सदर मंजिल का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया। इसके साथ ही मेहमानों के लिए इस होटल की आधिकारिक शुरुआत जल्द ही की जाएगी।

ऐतिहासिक भोपाल और जीवंत नए भोपाल के बीच महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित सदर मंजिल हैरिटेज में इतिहास का अतुलनीय अनुभव प्राप्त होगा। 19वीं सदी में बेगमों और नवाबों की सभा के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ग्रांड हॉल एवं आवास को रिस्टोर करके कपल्स के लिए एक लग्ज़ुरियस रिट्रीट बनाई गई है।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ”सदर मंजिल हैरिटेज बाय एटमॉस्फियर भोपाल विरासत इस शहर और पूरे मध्य प्रदेश राज्य की समृद्ध पहचान और गौरव का प्रमाण है।

अक्षत जैन, सीईओ आरडीबी भोपाल हॉस्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, “भारत में अवार्ड-विनिंग एटमॉस्फियर होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स ब्रांड लाने का यह उपयुक्त समय है। मालदीव के इनोवेटिव हॉस्पिटैलिटी कॉन्सेप्ट्स और स्थानीय विरासत का यह मिलन सदर मंजिल में एक बेजोड़ और नया अनुभव पेश करता है।”
भारत में बुटीक लग्ज़री के इस नए अनुभव के बारे में श्री विनोद यदुवंशी, डायरेक्टर, आरडीबी भोपाल हॉस्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सदर मंजिल का ऐतिहासिक वैभव उन सैलानियों को बहुत पसंद आएगा, जो रोमांस, अंतर्राष्ट्रीय लग्ज़री, और बीते हुए समय की सुंदरता का अनुभव लेना चाहते हैं।’’
इस प्रॉपर्टी में एंटीक फर्नीचर के साथ 22 आकर्षक विंटेज रूम्स और सुइट्स हैं, जो शानदार टुर्कोईज़ और क्रीम कलर्स में फिनिश किए गए हैं। यहाँ हर स्टे की शुरुआत एक नफीस वैलकम से होती है। सबसे पहले एयरपोर्ट पर पारंपरिक रूप से अभिवादन किया जाता है, उसके बाद श्वाफर सिटी ड्राईव कराता है, और मैंशन के गेट पर गुलाब की पंखुड़ियों से मेहमानों का स्वागत किया जाता है।

एटमॉस्फियर का मुख्य सिग्नेचर होलिडे प्लान सबसे पहले मालदीव में पेश किया गया था। अब यह बेगम के खुशनुमा प्लान के साथ भारत के लिए अनुकूलित किया गया है। इसमें स्टे की अवधि के आधार पर लग्ज़ुरियस एकोमोडेशन, एयरपोर्ट से आवागमन, शाकाहारी ब्रेकफास्ट और डिनर, अनलिमिटेड प्रीमियम स्पिरिट्स एवं वाईन, हाई-टी, लाईव म्यूज़िक एवं डांस, शैम्पेन टूर, और स्पा ट्रीटमेंट शामिल हैं। मेहमान सभी तीन मील्स के साथ फुल-बोर्ड विकल्प में अपग्रेड भी कर सकते हैं। अतिरिक्त सुविधाओं में ELE|NA अयूर स्पा, लाईब्रेरी, फिटनेस सेंटर, और एक सुकूनभरा स्विमिंग पूल भी उपलब्ध है।

सदर मंजिल में शाकाहारी भोजन के साथ आहार को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। यहाँ पर मेहमान दीवान-ए-खास में वैश्विक प्रभाव के साथ स्वादिष्ट, मीट-फ्री डिशेज़ का आनंद ले सकते हैं। यह भित्तिचित्रों से सजी सीलिंग और चमकते हुए शैंडेलियर्स से सजा डाईनिंग वेन्यू है, जो पूरे दिन खुला रहता है। अल्फ्रेस्को चारबाग कोर्टयार्ड में लंच और डिनर के लिए स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय शाकाहारी व्यंजन पेश किए जाते हैं। और ज्यादा लजीज अनुभव पाने के लिए मेहमान वाईन सेलर में समय बिता सकते हैं या फिर भव्य मयखाना बार में अपनी थकान मिटा सकते हैं।

एटमॉस्फियर कोर के एमडी, सलिल पाणिग्रही ने कहा, ‘‘मालदीव में हमारे विस्तृत अनुभव से हमें भारत में अपना विस्तार करने की प्रेरणा मिली, जहाँ टूरिज़्म उद्योग लगातार विकास कर रहा है। हमारे पोर्टफोलियो में पहली ऐतिहासिक प्रॉपर्टी के रूप में सदर मंजिल का मेरे हृदय में एक विशेष स्थान है।’’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *