मुरैना सांसद व विधानसभा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया सिविल हॉस्पिटल जौरा का लोकार्पण

0

मुरैना। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सिविल अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी के तहत जौरा तहसील मुख्यालय पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में उन्नयन कर नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया गया है। इसमें चिकित्सकों के बैठने के लिए सर्व सुविधायुक्त बाह्य रोगी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर ,मरीज को बैठने तथा स्वच्छ एवं हवादार बार्ड निर्मित किए गए हैं। आज लोकार्पण कर मरीजों के लिए सिविल हॉस्पिटल आरंभ किया गया है।

जौरा सिविल अस्पताल के लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गांव गांव सडक़ पहुंचाने के सपने को मुरैना जिले में पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पूरा किया। सिविल हॉस्पिटल जौरा का लोकार्पण मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने फीता काट कर किया। अतिथिद्वय ने सिविल हॉस्पिटल का भ्रमण कर अवलोकन किया।

सिविल हॉस्पिटल के लिए अधिग्रहित की गई 12 बीघा कृषि भूमि में सें 10 हजार वर्ग फुट की भूमि पर भवन का निर्माण किया गया जिसकी लागत पर 10 करोड़ रुपए व्यय हुए है। अतिथियों के मंच पर पहुंचने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनिर्मित भवन व अस्पताल की विशेषताओं के विषय में चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा तेज गति से किया गया है ।

बेहतर संरचनाओं का लाभ लंबे समय तक मरीजों को मिलेगा। जौरा अस्पताल का उन्नयन होने के बाद अब यह 30 से  50 बिस्तर का हो गया है। हाईवे पर निर्मित होने के कारण मरीज को लाने और ले जाने की बेहतर सुविधा हो गई है। सिविल अस्पताल जौरा के भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड एजेंसी द्वारा किया गया है। समारोह के दौरान मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायकगण रघुराज सिंह कंसाना , बलवीर सिंह डंडोतिया, सूबेदार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती आरती गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *