ये हैं नामी कड़क ‘टाइगर मॉम’, जो हुस्न और स्टाइल में भी अव्वल

0

मुंबई। कुछ ऐसी नामी मांएं भी हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को सुविधाएं देने में भले ही कोई कसर नहीं छोड़ी हो, लेकिन परवरिश के मामले में वो सख्ती बरतने से भी कभी पीछे नहीं रहीं। बच्चों को समय-समय पर शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वाली ये कड़क मांएं इवेंट्स में सामने आती हैं, तो लोग इनकी खूबसूरती और स्टाइल देख खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाते हैं।

नीता अंबानी हमेशा मुस्कुराती और डाउन टू अर्थ नजर आती हैं। बेटी ईशा के साथ भी उन्हें हमेशा प्यार से पेश आते देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिसेज अंबानी को उनकी ही बेटी ने ‘टाइगर मॉम’ का टाइटल दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि परवरिश के मामले में नीता हमेशा सख्त रहती थीं। इस इमेज से उलट नीता को तो ज्यादातर महिलाएं एक स्टाइलिश एलिगेंट महिला के रूप में ज्यादा पहचानती हैं, जो करियर से लेकर फिटनेस और ब्यूटी के मामले में भी अव्वल रहती हैं। और सच कहें तो 60 साल की होकर भी वो अपनी उम्र से छोटी ही नजर आती हैं। तभी तो इतनी महिलाएं उनसे इंस्पायर होती हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *