कंगना रनौत को मिला था संजय दत्त की बायोपिक में रोल, खुद दरवाजे पर आए थे रणबीर

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हमेशा ही खुद को बाकी इंडस्ट्री से अलग बताया है। नेपोटिज्म के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस पहले भी कई बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को घेरती रहती हैं। अब एक हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया है कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में उन्हें काम ऑफर किया गया था, जो कि उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसकी काफी चर्चा रही थी। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे सितारों ने काम किया था।

कंगना को मिला था इस फिल्म में रोल
फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया था और परेश रावल सुनील दत्त का किरदार निभाते नजर आए थे। कंगना रनौत ने फिल्म के बारे में बात करते हुए यह तो नहीं बताया कि उन्हें किस रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि रणबीर कपूर ने उनसे खुद कहा था कि वो यह फिल्म एक्सेप्ट कर लें। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिजेक्ट की हैं, लेकिन इससे कभी उनकी प्रोफेशनल इक्वेशन खराब नहीं हुई।

खुद चलकर दरवाजे पर आए थे रणबीर
कंगना रनौत ने कहा, “रणबीर कपूर खुद मेरे घर आए थे और कहा कि संजू में रोल कर लो प्लीज। मैंने नहीं किया, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि…” कंगना रनौत पिछले दिनों राज शमानी के पॉडकास्ट में आई थीं और वहां उन्होंने बताया था कि वो सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में तक रिजेक्ट कर चुकी हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगा कि महिलाओं के लिए ये किरदार अच्छे हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने फेयरनेस क्रीम प्रमोट करने के लिए 10-15 करोड़ रुपये तक के विज्ञापन रिजेक्ट किए हैं।

शाहरुख-सलमान को भी किया है मना
कंगना रनौत ने कहा कि ऐसा करना रंगभेद को बढ़ावा देना है। मैं इंडस्ट्री में सक्सेसफुल होने से पहले भी ऐसी ही दिखती थी। मैंने बॉलीवुड के खान्स की फिल्में रिजेक्ट की हैं। लेकिन मैं यहां पर साफ कर दूं कि मैंने बहुत शालीनता से उन्हें मना किया था। ऐसे लोग भी रहे हैं जिन्होंने मुझसे बदतमीजी की है, लेकिन खान्स उनमें से नहीं थे। बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है, इसके अलावा वो रियलिटी शो ‘लॉकअप’ को लेकर भी चर्चा में हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *