अब रूस से लड़ेगी यूक्रेन की रोबोट आर्मी, गुप्त गोदामों में हो रही खास सेना तैयार

0

कीव । रूस से जारी युद्ध में लगातार पिछडने और अपनी जमीन गंवा रहा यूक्रेन अब युद्ध में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रोबोट आर्मी तैयार कर रहा हे। यूक्रेन लगातार रूस से मुंह की खाने और सैनिकों की भारी कमी से जूझ रहा है। ऐसे में जानकरी सामने आ रही है कि यूक्रेन के गुप्त गोदामों में यूक्रेन की कई प्रयोगशालाएं मिलकर खास सेना तैयार कर रही हैं। यूक्रेनी स्टार्टअप कम लागत वाले रोबोट बनाने में जुटे हैं।

यूक्रेन को उम्मीद है कि ये रोबोट फौज रूसी सैनिकों को लड़ाई में हराएंगे और आम नागरिकों की रक्षा करेंगे। उद्योग के अनुमान के अनुसार यूक्रेन भर में लगभग 250 रक्षा स्टार्टअप कंपनियां गुप्त स्थानों पर रोबोट फौज तैयार करने में लगी हैं। उदाहरण के लिए उद्यमी आंद्रेई डेनिसेंका की एक कंपनी के कर्मचारी चार दिनों में ड्राइवरलेस गाड़ी बना लेते हैं, जिसे वे ओडिसी कहते हैं। इस गाड़ी की विशेषता है कि इसकी लागत बहुत कम केवल 35 हजार डॉलर है। ये आयात किए गए मॉडल से 10 गुना कम है। यूक्रेन की सेना में मई के महीने में एक नया दल शामिल हुआ है, जिसे मानव रहित प्रणाली बल कहा जाता है। ये थलसेना, वायुसेना और जलसेना से मिलकर काम करेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका उद्देश्य नवंबर तक शांति के सभी लक्ष्यों को तैयार करना है। वे अभी से इस दूसरे शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी में लगे हैं। पहला शिखर सम्मेलन पिछले महीने स्विटजरलैंड में हुआ था। दूसरी ओर, यूक्रेनी नौसेना ने कहा है कि रूस का आखिरी नौसैनिक गश्ती जहाज क्रीमिया से रवाना हो रहा है।

यूक्रेन के अभियान के चलते रूस द्वारा इसे दूसरी जगह स्थापित करने की संभावना है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की पूरी तरह से रक्षा करने और पूरे देश को रूसी मिसाइल हमलों से बचाने के लिए 25 पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है। इसके अलावा वे चाहते हैं पश्चिमी सहयोगी और एफ-16 लड़ाकू विमान दें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *