थॉम्पसन का दावा: ‘एलियन आएगा और 12 हजार लोगों को उठा ले जाएगा’

0

नई दिल्‍ली। खुद को समय यात्री बताने वाले शख्स ने साल 2025 के लिए कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। इसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। एल्विस थॉम्पसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने 5 तारीखों का जिक्र किया है। उनका मानना है कि इन खास दिनों पर बड़ी विनाशकारी घटनाएं होंगी। उनके दावे का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही, इस पर ढेर सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। उसकी भविष्यवाणियों में ओक्लाहोमा में विनाशकारी बवंडर, अमेरिका में गृहयुद्ध, विशाल समुद्री जीव की खोज, चैंपियन नाम के एलियन का आगमन और यूएस में बड़े तूफान से तबाही शामिल है।

वायरल वीडियो में थॉम्पसन ने दावा किया कि वह भविष्य की यात्रा कर चुका है। उसने कहा कि 6 अप्रैल को 24 किलोमीटर चौड़ा और 1046 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला बवंडर आएगा, जो यूएस के ओक्लाहोमा को तबाह कर देगा। उसने भविष्यवाणी की कि 27 मई को अमेरिका में दूसरा गृहयुद्ध छिड़ने वाला है। इसके चलते टेक्सास अलग होगा और परमाणु हथियारों को लेकर वैश्विक संघर्ष शुरू होगा। आखिरकार अमेरिका खंडहर में बदल जाएगा। थॉम्पसन ने कहा, ‘1 सितंबर को चैंपियन नामक एलियन धरती पर आएगा। वह 12000 मनुष्यों को अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे ग्रह पर लेकर चला जाएगा।’ उसने पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाले दुश्मन एलियन के बारे में भी चेतावनी दी।

‘व्हेल से 6 गुना बड़ा समुद्री जीव की खोज’
एल्विस थॉम्पसन ने भविष्यवाणी की कि 19 सितंबर को बड़ा सा तूफान अमेरिका के पूर्वी तट को तबाह कर देगा। उसने दावा किया कि 3 नवंबर को प्रशांत महासागर में एक विशाल समुद्री जीव की खोज होगी, जो नीली व्हेल से 6 गुना बड़ा है और जिसका नाम सिरीन क्राउन है। इंटरनेट यूजर्स की ओर से थॉम्पसन की भविष्यवाणियों पर संशय जाहिर किया गया है। एक व्यक्ति ने मजाक में कहा कि इस स्वयंभू समय यात्री को भविष्य में जाकर अगले हफ्ते की लॉटरी नंबर ले आने चाहिए थे। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं इस वीडियो को सेव कर रहा हूं और अगर इनमें से एक भी गलत हुआ तो मैं तुम पर कानूनी कार्रवाई करूंगा।’ इसी तरह की ढेर सारी टिप्पणियां की गई हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *