भूकंप से दहला थाईलैंड.., तबाही के बीच स्टेचर पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सड़क पर हुआ ऑपरेशन

बैंकॉक। बैंकॉक (Bangkok) में शुक्रवार दोपहर का मंजर दिल दहला देने वाला था। म्यांमार (Myanmar) में आए विनाशकारी भूकंप (Devastating Earthquake) के झटकों से पूरा थाईलैंड (Thailand) कांप उठा, और अस्पतालों को आनन-फानन में खाली कराना पड़ा। मरीजों को किसी ने स्ट्रेचर पर लिटाकर तो किसी ने व्हीलचेयर में बिठाकर अस्पताल से बाहर निकाला। लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच एक चमत्कार भी हुआ। बैंकॉक के पुलिस अस्पताल के सामने, खुले आसमान के नीचे, सड़क पर स्ट्रेचर पर लेटी एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
भूकंप से कांपी धरती
भूकंप का पहला झटका लगते ही बैंकॉक के बीएनएच अस्पताल और किंग चुलालोंगकोर्न अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला गया। पुलिस अस्पताल में भी जब इमारत कांपी, तो वहां से मरीजों को बाहर लाया गया। लेकिन उस वक्त एक महिला का ऑपरेशन थिएटर में प्रसव चल रहा था। पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल जिरामरिट के मुताबिक, डॉक्टरों ने तेजी से ऑपरेशन का पहला हिस्सा पूरा किया और महिला को स्ट्रेचर पर बाहर लाया। वहां, सड़क के बीचों-बीच, खुले आसमान के नीचे, सिर्फ दस मिनट में ऑपरेशन का बचा हुआ हिस्सा पूरा किया गया।
इस दौरान, डॉक्टरों और नर्सों को सबसे बड़ा डर संक्रमण का था। लेकिन समय की मार ऐसी थी कि कोई और विकल्प नहीं था। अस्पताल के प्रवक्ता सिरिकुल श्रीसांगा ने पुष्टि की कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें वापस अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
इस अविश्वसनीय घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक्स पर साझा किए गए इन वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पतालों के बाहर स्ट्रेचरों पर मरीज पड़े हैं, व्हीलचेयर पर लोग बैठे हैं और डॉक्टर और नर्सें सड़क पर ही इलाज कर रही हैं। कुछ के हाथों में ड्रिप लगी है, तो किसी को ऑक्सीजन मास्क पहनाया गया है। इन्हीं के बीच, पुलिस अस्पताल के सामने डॉक्टरों की टीम एक महिला की डिलीवरी कर रही थी। यह एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।