इस्राइली दूत कोब्बी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को बताया अस्वीकार्य
- बोले, भारत-इस्राइल के सामने आतंकवाद से जुडीं एक जैसी चुनौतियां
मुंबई। इस्राइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने शनिवार को कहा कि भारत और इस्राइल के सामने सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़ी चुनौतियों में समानता है। उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ )- 2024 के सत्र में शोशनी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार की निंदा की। उन्होंने कहा, वहां जो हो रहा हैं, वह अवीकार्य है। पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय के सामने आने वाली चुनतियों का तत्काल समाधान होना चाहिए।
शोशनी ने यहूदी समुदाय के अनुभवों का हवाला दिया और कहा कि वह हिंदुओं की पीड़ा को समझ सकते हैं। उन्होंने पिछले साल इस्राइल पर हमास के हमलों का जिक्र करते हुए कहा, हम समझते हैं कि बेटियों और बच्चों की हत्या और अपराधियों द्वारा उनका कत्लेआम किया जाना कैसा होता है। शोशनी ने तकनीक के जरिये संकट से निपटने के लिए नवाचार करने पर जोर दिया।