शेख हसीना के संबोधन के बाद बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, अवामी लीग के नेताओं के घर जलाए

0

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina) ने बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से अपने देश को संबोधित किया था। इसके बाद वहां हिंसा शुरू हो गई। शुक्रवार को भी यह हिंसा जारी रही। अवामी लीग (Awami League) के कई नेताओं के घर जलाकर खाक कर दिए गए। अंतरिम सरकार (Interim Government) ने हिंसा को लेकर चिंता जताई है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Former Prime Minister Khaleda Zia) के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने गुरुवार देर रात देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, यदि सरकार उभरती चुनौतियों को नियंत्रित करने में विफल रहती है तो स्थिरता खतरे में पड़ सकती है।

प्रदर्शन और हिंसा की आंच 24 से अधिक जिलों में सुलग रही है। तीन दिन के भीतर यहां प्रदर्शनकारियों ने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर्ररहमान के भित्ति चित्रों को नष्ट कर दिया। वह चुन-चुनकर शेख की प्रतिमा, स्मारक को निशाना बना रहे हैं।

मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा पर बुलडोजर चला
कमिला अदालत परिसर, कमिला सिटी पार्क, नारायणगंज अदालत परिसर, शहर के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों में शेख मुजीबुर्रहमान के भित्तिचित्र वाले आधार और एक प्रतिमा पर गुरुवार को बुलडोजर चला दिया गया। स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन की कमिला शहर इकाई के सचिव रशीदुल हक ने कहा, हम फासीवाद की सभी निशानियां मिटा देंगे। बता दें, शेख हसीना, मुजीबुर्ररहमान के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है।

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
बांग्लादेश में फिर शुरू हुई हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने शुक्रवार को चिंता जताई। ह्यूमन राइट्स वॉच की उप एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा, बांग्लादेश को सुधारों, न्याय के लिए संयुक्त राष्ट्र का समर्थन लेना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र समर्थित तंत्र का समर्थन करना चाहिए, जो देश के लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य को सुरक्षित करने में मदद कर सकता है।

बांग्ला अभिनेत्री मेहर अफरोज हिरासत में
बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन को बांग्लादेश पुलिस की जासूसी शाखा ने पूछताछ के लिए गुरुवार को हिरासत में लिया। अतिरिक्त आयुक्त रेजाउल करीम मॉलिक ने कहा, शॉन को हिरासत में लिया गया पर उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। प्रसिद्ध अभिनेत्री शॉन सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना करती रही हैं।

सरकार ने की शांति की अपील
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को शांति की अपील की और लोगों से कानून-व्यवस्था को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया। बयान में कहा गया, हसीना के परिवार व अवामी लीग पार्टी नेताओं से जुड़ी संपत्तियों पर किसी भी बहाने से कोई हमला न हो।

अवामी लीग के नेताओं के घरों को फूंका
गुरुवार देर रात 1.30 बजे ढाका के बनानी में प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के नेता शेख सलीम के घर में आग लगा दी। इसके अलावा अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क, परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर, कम्पनीगंज के अवामी लीग के अध्यक्ष अब्दुल कादर मिर्जा, बसुरहाट नगरपालिका के पूर्व महापौर शहादत मिर्जा, राजशाही में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम, शालगरिया गांव में अवामी लीग के नेता अबू सईद, पूर्व अवामी लीग सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मसूद उद्दीन चौधरी की संपत्तियां और घरों को जला डाला।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *