अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की एनएसए माइकल वाल्ट्ज और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क से द्विपक्षीय वार्ता

0

अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की एनएसए माइकल वाल्ट्ज और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क से द्विपक्षीय वार्ता
वॉशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के तहत कई उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल हुए। गुरुवार को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इन बैठकों में रक्षा, प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष सहयोग सहित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

माइकल वाल्ट्ज के साथ रक्षा और सुरक्षा पर चर्चाप्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल रहे। इस बातचीत में भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

दोनों देशों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग, असैन्य परमाणु ऊर्जा, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इसके अलावा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने माइकल वाल्ट्ज को भारत-अमेरिका संबंधों का प्रबल समर्थक बताते हुए कहा कि रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख स्तंभ हैं। एआई, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

एलन मस्क के साथ नवाचार और टेक्नोलॉजी पर चर्चाएनएसए माइकल वाल्ट्ज के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लेयर हाउस में टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की। इस बैठक में एलन मस्क के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई विषयों पर चर्चा की।

बैठक में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) उत्पादन, सौर ऊर्जा, स्पेस टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में संभावित सहयोग पर चर्चा हुई। मस्क ने भारत के नवाचार-उन्मुख दृष्टिकोण और न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन की नीति की सराहना की।

विवेक रामास्वामी से मुलाकात और आगामी कार्यक्रमएलन मस्क के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। रामास्वामी अमेरिका में नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस बैठक में भारत-अमेरिका के बीच स्टार्टअप्स और निवेश सहयोग के अवसरों पर बातचीत हुई।

बतादें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की आज देर रात ढाई बजे व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के दौरान व्यापार, टैरिफ, अप्रवासन और रक्षा सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक के बाद दोनों नेता एक संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट जारी करेंगे। (हि.स.)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *