पाकिस्तान में बगावत की चिंगारी उठी, खुलेआम विद्रोह की घोषणा
- इंकलाब का ऐलान इस राज्य के सीएम ने किया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहले बगावत की चिंगारी भड़की और अब एक और राज्य में ऐसी स्थितियां बन गई है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर ने देश के खिलाफ खुलेआम विद्रोह करने की घोषणा कर दी है।
गंडापुर का कहना है कि देश में इंकलाब के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दरअसल, पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच रावलपिंडी में झड़प हुई, जिसके बाद उन्होंने अब गोली का जवाब गोली और गोले का जवाब गोले और लाठी का जवाब लाठी से दिया जाएगा, ऐसा कह दिया है।
गंडापुर ने आज कहा कि अब अगर कोई भी गोली चलाएगा तो उसके ऊपर जवाबी कार्यवाही गोली से ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामने वाला अगर एक गोली चलाएगा तो हम 10 गोली चलाएंगे और यह आखिरी वार्निंग है।
एक बयान में उन्होंने यह दावा किया कि उनके तीन कार्यकर्ताओं के ऊपर गोलियां चलाई गई है। उन तीनों में से एक का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि उन पर हर तीन किलोमीटर पर गोलियां चलाई गई। गोले फेंके गए, जिसमें 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
गंडापुर की ओर से यह बात एक वीडियो संदेश जारी करके कहीं गई। दरअसल, उन्हें रावलपिंडी में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोका गया था। वह रैली में शामिल होने जा रहे थे और रास्ते में ही फंस गए क्योंकि पुलिस ने कंटेनर लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया था।
पीटीआई के प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को इमरान खान के आह्वान पर रावलपिंडी में जोरदार प्रदर्शन किया, जहां उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। शहर तो मानों युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया था। इसके बाद गंडापुर ने सबको वापस पेशावर जाने को कहा, लेकिन इनमें से कई ऐसे प्रदर्शनकारी थे जो वापस जाने को राजी ही नहीं हो रहे थे। मगर पीटीआई नेता आजम स्वाती के कहने पर बहुत पीछे हटे।
गंडापुर ने जो वीडियो संदेश जारी किया उसमे यह भी बताया कि उनके साथ बहुत गलत हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं पर जमकर गोले दागे गए और गोलियां बरसाई गई। पंजाब पुलिस की ओर से हर 3 किलोमीटर पर उन पर गोली और गोलियां दागी गई, जिसमें से तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी और 50 से भी ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।