कजाकिस्तान विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत, 29 घायल

0

-विमान से पक्षियों के झुंड के टकराने से हुआ हादसा

अक्तौ (कजाकिस्तान)। कजाकिस्तान के अक्तौ शहर में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 38 लोगों की मौत हुई है। जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्यों के साथ यह विमान बाकू से ग्रोजी (रूस) जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान से पक्षियों के झुंड के टकराने (बर्ड स्ट्राइक) के कारण पायलट को आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा था, इसी कोशिश के दौरान हादसा हुआ।

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि अक्तौ शहर से उड़ान भड़ने वाला एम्ब्रेयर 190 विमान 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्यों को लेकर रूस के चेचन्या में ग्रोजी जा रहा था। हालांकि ग्रोजी में कोहरे के कारण उसके रूट में बदलाव किया गया।

बताया गया कि विमान के कंट्रोल सिस्टम और बेक-अप सिस्टम के फेल होने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का फैसला किया। विमान से एक पक्षियों का झुंड टकराया, जिसके बाद पायलट ने अक्तौ हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की। इस कोशिश के दौरान ही दुर्घटना हुई, जिसमें 38 लोगों की जान गई। 29 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंत्रालय की ओर बताया गया कि विमान में अधिकतर अज़रबैजानी नागरिक थे, लेकिन रूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के भी कुछ यात्री थे। सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कजाकिस्तान की आपातकालीन सेवाओं द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। रोसावियात्सिया अजाल, अतरबैजान और कजाकिस्तान के विमानन अधिकारी संपर्क में हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *