भारत-अमेरिका संबंध ट्रंप के नेतृत्व में और मजबूत होंगे: गार्सेटी

0
  • भारतीय महिलाओं के लिए अमेरिकी फेलोशिप लॉन्च, ओपन डोर्स रिपोर्ट 2024 जारी

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गर्सेटी ने राष्ट्रपति-निर्बाचित डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका रिश्तों के और मजबूत होने का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, रह रिश्ता हमेशा द्विदलीय रहा है और यह डेम्रोक्रेट्स या रिपब्लिकन्स की
सत्ता पर निर्भर नहीं करता। यह (हर बदलते ) राष्ट्रपति के साथ बढ़ता रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह संबंध रिपब्लिकन राष्ट्रपति के नेतृत्व और आगे बढ़ेगा।

यह बात गार्सेटी ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सप्ताह के दौरान ओपन डोर्स रिपोर्ट 2024 जारी करने के साथ-साथ एसटीईएम विकास और चिकित्सा में महिलाएं फेलोशिप लॉन्च करने के दौरान कही। इसके तहत अमेरिका ने भारत-अमेरिका शिक्षा क्षेत्र सहयोग को मजबूत करने के लिए कई पहल शुरू की हैं। गार्सेटी ने कहा,आज का दिन इस साझा विश्वास का उत्सव है कि शिक्षा सीमाओं तक सीमित नहीं है। यह हमारे देशों और संस्थानों के बीच सहयोग वैश्विक चुनौतियों को हल करने की चाबी हैं। वहीं, ओपन डोर्स रिपोर्ट 2024 पर गर्सेटी ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत-अमेरिका और हमारी शिक्षा साझेदारी को लेकर बेहद सकारात्मक नजरिया पेश करती हैं।

इधर, ट्रंप ने ब्रेडन को एफसीसी का नया अध्यक्ष नामित किया
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) में घरिष्ठ रिपव्लिकन अधिकारी ब्रेंडन कार को नया अध्यक्ष नामित किया है। एफसीसी अमेरिका में प्रसारण, दूरसंचार और ब्रॉडबैंड को विनियमित करने वालों एजेंसी है। कार लंबे समय से आयोग के सदस्य हैं और एफसीसी के महाधिववता के रूप में भी पहले कार्य कर चुके हैं। सोनेट ने आयोग में तीन बार सर्वसम्मति से उन्हें चुना था।

भारत के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे ट्रंप : तरार
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति भारत के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे और बांललादेश में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर कड़ी नजर रखेंगे।

: मुस्लिम फॉर ट्रंप संगठन के प्रमुख तरर ने कहा कि ट्रंप व अमेरिका के लिए भारत एक अहम देश है इसलिए उसके साथ संबंध आगे बढ़ाए जाएंगे। तरार ने कहा, पाकिस्तान में एक विशेष पार्टी यह धारणा बना रही है कि पूर्व पीएम इमरान खान के ट्रंप के साध व्यक्तिगत संबंध हैं, लेकिन यह सच नहीं है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *