कनाडा विवाद मामले में भारत अब Five Eyes देशों का रुख करेंगा, जानें क्या है प्लान
ओटावा । कनाडा और भारत के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच अब खबर है कि भारत भी Five Eyes का रुख कर सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि खालिस्तानियों की जानकारी के मामले में कनाडा से सहयोग नहीं मिलने का मुद्दा पांच देशों के समूह के सामने उठाया जा सकता है।
वॉन्टेड चरमपंथियों की सूची फाइव आइज देशों को सौंपेंगे
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से कनाडा में बसे खालिस्तानी तत्वों की जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन खबर है कि इसे लेकर कनाडा खास सहयोगी साबित नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अब कनाडा में बसे वॉन्टेड चरमपंथियों की सूची फाइव आइज देशों के साझा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कनाडा के अलावा इस समूह में अणेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार Five Eyes देशों का रुख करने के साथ-साथ कई और उपायों पर भी विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि कनाडा में बसे चरमपंथियों की सूची समूह को देकर भारत अब कनाडा पर दबाव बनाने की कोशिश में है। साथ ही सूत्रों ने बताया कि इसका मकसद कनाडा का असहयोगी रवैया भी उजागर करने का है।
चरमपंथियों की जानकारी के पीछे का मकसद क्या
अखबार को सूत्रों ने बताया कि इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है कि और कूटनीतिक विवाद की आगे की स्थिति को देखते हुए अगला फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस कदम से भारत अन्य 4 देशों की मदद से कनाडा को यह दिखाने की भी योजना बना रहा है कि चरमपंथियों की जानकारी के पीछे का मकसद क्या है।
कनाडा से किसकी जानकारी चाहता है भारत
रिपोर्ट के अनुसार, खबरें हैं कि भारत कनाडा में बसे 8 चरमपंथी/गैंगस्टर्स की जानकारी चाहता है। ये वो नाम हैं जो खालिस्तानी, अलगाववाद से जुड़े हुए हैं। साथ ही इनके पाकिस्तान से तार जुड़े होने के भी आरोप हैं। अखबार के मुताबिक, लिस्ट में संदीप सिंह सिद्धू, अर्शदीप सिंह गिल और लखबीर सिंह का नाम शामिल है।