जेल से बाहर आ सकते हैं इमरान खान! जानें कैसे और क्या चल रहा है पाकिस्तान में
- पाकिस्तानी सरकार और पीटीआई के बीच समझौते की संभावना
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है। इमरान पिछले साल 5 अगस्त को दूसरी बार गिरफ्तार हुए थे और तभी से जेल में सज़ा काट रहे हैं। हालांकि पहले उन्हें अटक जेल में रखा गया था, जहाँ से बाद में उन्हें अदियाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इमरान पर चल रहे कुछ मामलों में तो उन्हें राहत मिल गई है, लेकिन फिर भी जेल से बाहर आने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना और सरकार से विवाद का भी इमरान को काफी नुकसान हुआ है और उनके लिए जेल से बाहर आने का दरवाज़ा नहीं खुल पा रहा। लेकिन अब ऐसा हो सकता है। इमरान जेल से बाहर आ सकते हैं।
बातचीत का दौर शुरू: पाकिस्तानी सरकार और पीटीआई के बीच
पाकिस्तानी सरकार और इमरान की पीटीआई पार्टी एक-दूसरे से चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुट गए हैं। इसके लिए दोनों पक्षों का आपसी बातचीत से इस विवाद को सुलझाना ज़रूरी है। दोनों पक्षों के बीच सोमवार को पहली मीटिंग हुई थी और अब अगली मीटिंग के लिए 2 जनवरी का दिन तय किया गया है। दोनों पक्षों के बीच मीटिंग का मुख्य विषय इमरान की रिहाई रहेगा।
इमरान: पीटीआई की मीटिंग टीम से मिलना चाहते हैं
पीटीआई पार्टी की तरफ से एक मीटिंग टीम बनाई गई है, जो पाकिस्तानी सरकार की मीटिंग टीम से वार्ता में हिस्सा लेती है। इमरान भी जानते हैं कि सरकार से वार्ता काफी अहम है। ऐसे में उन्होंने अपनी पार्टी की वार्ता टीम से मिलने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्हीने जेल से बाहर आने की अनुमति भी मांगी है।
संभावना: दोनों पक्षों में समझौते की
पाकिस्तानी सरकार और इमरान की पीटीआई पार्टी के बीच समझौते की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इसके लिए दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनना ज़रूरी है और पीटीआई का पाकिस्तानी सरकार की शर्तें मानना भी ज़रूरी है। अगर ऐसा होता है, तो इमरान की रिहाई का रास्ता भी साफ हो सकता है।