इस्राइली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ आईसीसी से गिरफ्तारी वारंट जारी
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वारंट जारी करने की निंदा की
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) मे गुरुवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनके पूर्व रक्षा मंत्री ओआव गैलेंट और हमास अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उन पर गाजा में युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है।
तीन जजों वाले पैनल ने नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ वारंट जारी करने के अपने सर्वसम्मत फैसले में लिखा, चैंबर ने माना कि दोनों व्यकितियों ने जानबूझकर गाजा में नागरिकों को उनके अस्तित्व के लिए आवश्यक वस्तुओं भोजन, पानी, दवा, ईंधन और बिजली से वंचित किया। दूसरी तरफ, नेतन्याहू और अन्य इस्राइली नेताओं ने आईसीसी की निंदा की और कहा कि वैश्विक संस्था ने अपनी वैधता खो दी है। कहा, यह अपमानजनक और यहूदी विरोधी है। अमेरिको राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अभियोक्ता को निंदा की और हमास के खिलाफ इस्राइल के बचाव के अधिकार के लिए समर्थन व्यक्त किया।
नेतन्याहू के इटली जाने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी : इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने गुरुवार को कहा कि यदि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।