इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर हिजबुल्ला का डोन हमला, हत्या की साजिश विफल
- आवास पर नहीं थे नेतन्याह दंपती, सिनवार की मौत से बाखलाए हिजबूल््ला ने कई रॉकेट भी दागे
इस्राइल पर हमास के गत वर्ष 7 अक्तूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार की मौत के बाद यहूदी देश पर हमले का संकल्प ले चुके हिजबुल्ला लड़ाकों ने शनिवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर ड्रोन हमले किए। इस्राइल ने कहा, लेबनान से आने वाली आग पर सायरन से चेताया भी गया। हालांकि पीएम और उनको पत्नी के घर पर न होने के चलते कोई हताहत नहीं हुआ और उनको हत्या का प्रयास विफल रहा।
इस बीच, गाजा में हुए इस्राइली हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस्राइली प्रवक्ता ने कहा, सितंबर में यमन के हृतियों ने बेन गुरियन एअरपोर्ट पर नेतन्याहू का विमान उतरते वक्त बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसे रोक लिया गया। हिजबुल्ला कौ योजना इस्राइल पर निर्देशित मिसाइलें व ड्रोन छोड़कर अगला चरण शुरू करने की है।
इस बीच, शनिवार को गाजा के बेइत लाहिया में इंडोनेशियाई अस्पताल की ऊपरी मंजिलों को इस्राइल ने निशाना बनाया। जबालिया अबदा अस्पताल पर भी हमले में कई कर्मी घायल हुए। हमलों में 50 से ज्यादा मारे गए। नहीं दूसरी तरफ शनिवार को इस्राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में स्थित हिजबुल्ला की कई सुरंगो पर हमले किए।
हमास जिंदा है और जिंदा रहेगा: ईरान
इज्राइली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता याहया सिनवार को मार गिरने के बाद से दोनों के बीच युद्ध थमने की संभावना नहीं के बराबर दिख रही हैं। इस बीच, ईशान के सर्वोच्च नेता अबातुल्ला अली खामेनेई ने सिनवार की मौत को एक दुखद क्षति बताते हुए जंग जारी रहने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, सिनवार से पहले फलस्तीन के कई नेताओं के मारे जाने के बाद भी हमास अपना अभियान जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा था, ‘हमास जिंदा है और जिंदा रहेगा’।
गाजा का बड़ा हिस्सा नष्ट
इस्राइल की गाजा पर हमास के खिलाफ जंग अभी जारी है। इसके तहत शनिवार के युद्ध ने गाजा के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया। क्षेत्र के 23 लाख लोगों की करीब 90 फीसदी आबादी विस्थापित हो चुको है और उन्हें भोजन,पानी, दवा और ईंधन खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन हमास ने अभी भी इस्राइल से 7 अक्तूबर 2023 को अगवा किए बंधकों को छोड़ा नहीं है। एक वर्ष के युद्ध में गाजा के कई हिस्से तबाह हो चुके हैं।
हमला कर हिजबुल्ला ने बड़ी गलती कर दी जारी रखेंगे आतंकियों का खात्मा : नेतन्याहू
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उनके घर पर ड्रोन से हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त को है। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ईशान के ग्रॉक्सी हिजबुल््ला ने मेरी और मेरे पतली की हत्या की साजिश करके गंभीर गलती की है। ऐसा करके वह मुझे रोक नहीं सकते।
मैं ईरान और उसकी बुराई की धुरी में मौजूद उसके प्रतिनिधियों से कहना चाहता हूं कि जो भी इखाइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा उसे भारी कौमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकियों और उन्हें भेजने वालों को मारना जारी रखेंगे। नेतन्याहू ने कहा, हम गाजा से बंधक अपने नागरिकों को वापस लाएंगे। इस्राइल इस युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने और हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हमरे क्षेत्र में सुरक्षा को चाकचौबंद करेंगे।
: इस बीच इस्राइली विमानों ने शनिवार को दक्षिणी गाजा पर पर्चे गिराकर मृतक हमास प्रमुख याह्या सिनवार के चित्र दिखाए व लिखा, अब यह गाजा पर शासन नहीं करेगा। मालूम हो कि हाल हीं में एक चांस, एनकाउंटर में इस्राइल ने सिनवार को मार गिराया था। उधर, हिंजबुल्ला ने भी शनिवार को इस्नाइल पर दर्जनों रॉकेट और कई ड्रोन दागे, जिनमें एक व्यक्ति को मौत हो गई। गाजा युद्ध में अब तक 42,519 फलस्तीनी मारे गए हैं।