ट्रंप के पद संभालने से पहले ही झटके खा रही वेश्विक अर्थव्यवस्था

0
  • टैरिफ, टैक्स कटोती व सख्त आव्रजन नियमों से अनिश्चितता, फेड ने की ब्याज दरों में कटौती

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के पद संभालने से पहले ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को झटके लगने शुरू हो गए हैं। इसकी वजह ट्रंप की टैरिफ, टैक्स कटौतो, और सख्त आन्रजन नियम सरोखी योजनाएं हैं।

उनकी योजनाएं बैश्विक आर्थिक नीतियों में अनिश्चितता पैदा कर रही हैं। अमेरिको केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व सिस्टम (फेड) ने बुधवार को ब्याज दरों में कटौती की, लेकिन संकेत दिया कि भविष्य में यह कटौती धीमी हो सकती है। इसका कारण बढ़ती महंगाई और ट्रंप को नोतियों के संभावित असर हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही उनकी नीतियां वैश्विक आर्थिक फैसलों को प्रभावित कर रही हैं। ट्रंप के नए साल में व्हाइट हाउस में प्रवेश से पहले ही ओटावा और फ्रैंकफर्ट से लेकर टोक्यो और लंदन तक के केंद्रीय बैंक सतर्क हैं।

अगले साल महंगाई बढ़ने के आसार : पॉवेल

फेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल कहना है कि बैंक के कुछ अधिकारी पहले से ही ट्रंप की नीतियों के असर का आकलन कर रहे हैं। फेड को अगले साल आधिक वृद्धि तेज होने की उम्मीद है; लेकिन साथ ही महयाईं बढ़ने की थी संभावना है। यही से पॉवेल ने बार-बार कह्म कि ब्याज दरों में ज्यादा कटौती करने में सावधानी बरतनी चाहिए। इस अनिश्चितता के कारण ही शेयर बाजार में गिरावट आई है।

यूरोप ओर कनाडा के केंद्रीय बेंकों ने भी जताई चिंता

फैड के फैसले से पहले ही बीते हफ्ते यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ कनाडा ने ब्याज दरों को पहले ही कम कर दिया गया था। बैंकों ने आर्थिक विकास धीमा होने की चिंता जताई है। दोनों से 2025 में और कटौती की उम्मीद है। ईसीबी अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने आगे की दरें में कटौती के बारे में अस्पष्टता दिखाई,हालांकि लेगार्ड ने आर्थिक विकास पर जोखिमों और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार तनावों को लेकर फिक्र जाहिर की। स्वीडन,नॉर्वे और यूनाइटेड किंगडम के केंद्रीय बैंकों से ब्याज दरों पर फैसले जल्द ही आने बाले हैं।

जापान ने भी जताई चिंता

एशिया में जापान के केंद्रीय बैंक (बीओजे) ने बृहस्पतिवार को अपनी बेहद कम ब्याज दरें बरकरार रखीं। बैंक ट्रंप की नीतियों से अर्थव्यवस्था पर पड़ने चाले प्रभावों को लेकर चिंतित है। रॉयटर्स के सर्वे के मुताबिक ज्यादातर जापानी व्यवसायियों ने ट्रंप की नीतियों को उनके लिए नुकसानदायक करार दिया है।

पूर्व कनाडाई वित्त मंत्री बोलीं-नए अमेरिकी गंभीर खतरा : कनाडा को वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रंप की प्रस्तावित टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन त्रृदो से असहमति के द इस्तीफा दे चुकी हैं। फ्रीलैंड ने कहा कि नए अमेरिकी टैरिफ एक गंभीर खतरा हैं। पिछले महीने ट्रंप ने चेताबनी दी थी कि वे कनाडा व मैक्सिकों से आयातित वस्तुओं पर 25% का शुल्क लगाएंगे, जब तक कि दोनों अवैध रूप से अमेरिका आने वालों को नहीं रोकते।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *