गाजा युद्ध: ईट पर भी इजरायल के हमले जारी, भारी बमबारी के बीच 64 लोगों की मौत

येरुशलम। ईद उल फितर (Eid ul Fitr) को लेकर दुनिया भर में जश्न का माहौल है। हालांकि गाजा (Gaza) के लोगों के लिए ईद का दिन भी राहत की खबर लेकर नहीं आया है। इजरायल (Israel) ने ईद के मौके पर भी जंग से त्रस्त गाजा पर हमले जारी रखें। इन हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है। अलजजीरा ने बताया है कि इजरायल ने अलग-अलग इलाकों पर भीषण बमबारी (Heavy bombardment) की है जिसमें दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। वहीं मरने वालों में ईद मनाने के लिए तैयार बच्चे भी शामिल हैं।
हमास ने ईद के मौके पर इजरायली हमलों की जमकर आलोचना की है। हमास ने कहा है कि यह हमले इजराइल की फांसीवादी सोच को दर्शाते हैं। इस बीच रविवार को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए हैं। समूह ने बताया है कि पिछले सप्ताह गाजा में इजराइली सेना के हमलों में उनकी मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक इन हमलों में इजरायल ने राफाह इलाके में कम से कम पांच रेस्क्यू गाड़ियां को निशाना बनाया।
इन सब के बीच गाजा के लोगों को आशा की कोई किरण नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है और वे किसी तरह जिंदा रहने की कशिश कर रहे हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्षविराम समझौते को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए और युद्धविराम के अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए गाजा की सुरक्षा इजराइल को सौंप देनी चाहिए।