जब सबके सामने रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को कहा था शटअप

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रणबीर उन सितारों में से हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई उतार चढ़ाव देखे हैं। अपने करियर में रणबीर ने कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी जोड़ी लगभग हर एक्ट्रेस के साथ ही खूब जमती है। एक वक्त था जब रणबीर और कटरीना कैफ की जोड़ी को न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती थी। दोनों एक वक्त अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसी बीच अब रणबीर और कटरीना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर का बर्ताव फैंस को पसंद नहीं आया।

रणबीर ने कटरीना को सबके सामने कहा शटअप
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो पिच एंड पॉपकॉर्न नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गाय है। ये वीडियो उस वक्त का माना जा रहा है, जब दोनों की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ आने वाली थी। इस वीडियो में रणबीर और कटरीना इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब रिपोर्टर ने रणबीर से सवाल किया तो कैटरीना बीच में आकर कुछ बोलने लगती हैं। उन्हें चुप कराने के लिए रणबीर कपूर शटअप बोलते हैं।

रणबीर की बात पर आया कटरीना को गुस्सा
रणबीर कपूर जैसे ही कटरीन कैफ को शटअप बोलते हैं, वो तुरंत कहती हैं, ‘कैमरा ऑन है न। आपने देखा।’ कटरीना की इस बात से रणबीर चिढ़ जाते हैं वो कहते हैं, ‘मुझे अपना खुद का टाइम चाहिए। जब में आजादी से बात कर सकूं।’ इस दौरान दोनों ही स्टार्स का फेस रिएक्शन देखने लायक है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल पर कैप्शन में लिखा है, ‘रणबीर कपूर के शटअप कहने पर जिस तरह से कटरीना ने रिएक्ट किया उसे देखकर लगता है कि रणबीर कपूर पहले भी ऐसा कर चुके हैं।’ ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स रणबीर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘समझ नहीं आता दोनों ने एक साथ इस फिल्म में कैसे काम किया होगा।’ एक दूसरा लिखता है, ‘पता नहीं कटरीना ने इस तरह की टोन को झेला कैसा होगा।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *