‘छावा’ के इस लुक में विक्की कौशल बढ़ाया था 25 किलो वजन

0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विक्की कौशल जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने किरदार से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं. विक्की ने खुलासा किया कि छत्रपति संभाजी महाराज के लुक के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया.

फैंस से बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने कहा, ‘जयपुर आकर जो जोश महसूस होता है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसा संभव ही नहीं कि मेरी कोई नई फिल्म आए और मैं जयपुर न आऊं… मेरी हर फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत यही से होती है.’

25 किलो वजन बढ़ाने में लगा 7 महीने
फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर लगातार 7 महीने काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया. एक्टर ने बताया कि, ‘जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मैं असमंजस में था कि इस किरदार को निभा पाऊंगा या नहीं. मेरे डायरेक्टर ने कहा कि मुझे फिल्म में शेर जैसा दिखना है, जिसे सुनकर मैं घबरा गया. फिर जब मैंने संभाजी महाराज की तस्वीरें देखीं, तो लगा कि यह बहुत मुश्किल होने वाला है.’

फिल्म को लेकर बताई कई बातें
लेकिन विक्की ने इसे चुनौती के रूप में लिया और लगातार मेहनत की. उन्होंने बताया, ‘इस फिल्म की तैयारी 4 साल पहले ही शुरू हो गई थी. टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी, जिस पर लगभग ढाई साल लगे. फिर मुझे सात महीने अपनी बॉडी बनाने, वजन बढ़ाने और घुड़सवारी सीखने में लगे. शूटिंग भी सात महीने चली, तब जाकर यह फिल्म पूरी हुई.’

मराठा इतिहास पर बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा, मैं खुद महाराष्ट्र से हूं और बचपन से ही मराठा इतिहास के बारे में पढ़ता आ रहा हूं. हर कोई छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में जानता है, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी उतने ही बड़े योद्धा थे. इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी.’

फिल्म ‘छावा’ के स्टार कास्ट
मराठा साम्राज्य की समृद्ध पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना मराठा महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी. वहीं, अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं.

जानें कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर पहले ही दर्शकों को रोमांचित कर चुका है. ट्रेलर में विक्की कौशल की दमदार अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया है. इसके अलावा, फिल्म का पहला गाना ‘जाने तू’, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है और अरिजीत सिंह ने गाया है, दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रहा है. ‘छावा’ 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *