Bigg Boss OTT 3 में हुई इस वाइल्ड कार्ड की एंट्री, आते ही लवकेश को बताया एल्विश का मैनेजर

0

मुंबई। विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट अनिल कपूर को सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हुए देखा गया। घर में हो रहे जबरदस्त कलेश और बिना बात के अकड़ दिखाने पर एक्टर अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ लगाई है।
विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। अनिल कपूर के जरिए होस्ट किए जाने वाले इस शो में आए दिन किसी न किसी प्रतियोगी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। अब वही, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है, जिसके बाद प्रतियोगियों की हवाइयां उड़ी नजर आ रही है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने एंट्री लेते ही लवकेश पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते जहां दर्शकों ने चंद्रिका दीक्षित को एलिमिनेट होते देखा। वहीं, कंटेस्टेंट्स के मौजूदा गेम को बढ़ाने के लिए एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। टीम 007 के अदनान शेख ने आज वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री की है।
अदनान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर जाने जाते हैं। वह विशाल पांडे और सना सुल्तान के साथ अच्छे संबंध साझा करते हैं। हालांकि, शो के बाहर लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर लवकेश कटारिया के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं है। शो के बाहर अदनान द्वारा दिए गए कुछ इंटरव्यू में, उन्हें लवकेश को एल्विश यादव का मैनेजर कहते हुए देखा गया था।
शो में जब अनिल कपूर ने पूछा, तो अदनान ने एल्विश का नाम लेने से परहेज किया। जिस पर, अनिल कपूर ने भी उनसे सवाल किया और उनसे पूछा कि वह नाम लेने से क्यों डरते हैं। अदनान ने कहा कि वह घर के अंदर जाकर विशाल को बताएंगे कि उनका भरोसा टूट गया है और लवकेश सच्चा दोस्त नहीं है।
दूसरी तरफ अदनान ने यह भी कहा कि वह सना मकबूल के बारे में नैजी से बात करेंगे और उनके सामने उसकी दोस्ती की सच्चाई सामने लेकर आएंगे। बता दें कि अभी तक, विशाल पांडे लवकेश कटारिया के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं। दूसरी ओर, नैजी सना मकबूल के साथ एक अच्छा तालमेल शेयर करते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *