फिल्म ‘इमरजेंसी’ जमकर हो रहा विरोध, कंगना बोली- टैलेंट से जलते हैं ये लोग

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। कंगना रनौत ने इस बीच कई इंटरव्यूज दिए हैं जिनमें उन्होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के एक ‘होपलेस प्लेस’ कहा। कंगना रनौत ने कहा कि यहां पर वही लोग आगे बढ़ते हैं जिन्हें चीजें आसानी से मिल जाती हैं। कंगना रनौत नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बोलती रही हैं और कई बार कह चुकी हैं कि वो बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं।

सिर्फ कुछ लोगों को मुझसे दिक्कत है वरना…
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, “सिर्फ कुछ ही लोगों को मुझसे दिक्कत है, वरना तो आप देखेंगे कि मैंने चुनाव जीता है और जिस तरह का प्यार मुझे इंडस्ट्री से मिलता है उससे मैंने अपने आपको और अपनी बात को साबित किया है। तो अब दिक्कत मेरे साथ है या फिर उनके साथ है?” कंगना रनौत ने अपने इस जवाब के साथ यह बताने की कोशिश की, कि गिनती के लोग हैं जो उन्हें नापसंद करते हैं। वरना तो उन्हें बॉलीवुड से लेकर आम जनता में भी फुल सपोर्ट मिलता है।

कंगना रनौत ने कहा- टैलेंट से जलते हैं ये लोग
कंगना रनौत से जब बॉलीवुड बायकॉट को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, “बॉलीवुड मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत होपलेस जगह है। कुछ नहीं होने वाला इनका। एक तो टैलेंट से ये जलते हैं। जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है ना उसके पीछे पड़ के या तो उसको खत्म कर देते हैं, उनका करियर बर्बाद कर देते हैं, उनको बायकॉट कर देते हैं। इतना गंदा पीआर करके उनको बदनाम कर देते हैं।” बता दें कि एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने उन्हें बॉलीवुड का हिस्सा कहने पर आपत्ति जताई थी।

जमकर हो रहा कंगना की फिल्म का विरोध
कंगना रनौत ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा कि देखो मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, ठीक है। बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो फिल्म गैंग्सटर के साथ अपना करियर शुरू करने वाली कंगना रनौत ने वो लमहे, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वह स्वनिर्देशित फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना रनौत क्योंकि एक राजनेता भी हैं, इसलिए उनकी इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *