शाहिद कपूर की देवा पहले दिन नहीं दिखा पाई ज्‍यादा कमाल

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहिद कपूर काफी राउडी अवतार में नजर आए हैं और इससे उनका लुक और ट्रेलर काफी चर्चा में रहा था। रोशन एंड्रियूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपने किरदार को शाहिद कपूर ने अभी तक का सबसे मुश्किल कैरेक्टर बताया था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद वह देव आंब्रे के किरदार को पर्दे पर उतारने में कामयाब रहे। फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया लेकिन क्या यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो सकी? चलिए जानते हैं कि ‘देवा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन।

शाहिद की ‘देवा’ का पहले दिन का कलेक्शन?
शाहिद कपूर की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन महज 5 करोड़ रुपये रहा है। फर्स्ट डे, फर्स्ट शो वाला क्रेज दर्शकों में देवा के लिए तो नजर नहीं आया, क्योंकि फिल्म को सबसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ईवनिंग शोज के लिए मिला है। मॉर्निंग शोज में फुटफॉल सबसे हल्का रहा। एरिया के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा टिकटें चेन्नई में बिकीं, उसके बाद हैदराबाद और फिर मुंबई। दिल्ली एनसीआर से ‘देवा’ की पहले दिन की कमाई का महज 9% हिस्सा आया है। लेकिन क्या दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।
क्या है देवा की कहानी, क्यों ठंडी रही कमाई?
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन खास अच्छा नहीं होने के पीछे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच को भी वजह बताया जा रहा है। लेकिन अगर फिल्म अच्छी है तो यह जाहिर तौर पर देर-सबेर वापसी कर लेगी। फिल्म की कहानी एक कमाल के लेकिन विद्रोही पुलिस अफसर की है जो एक हाई प्रोफाइल केस की जांच के दौरान अपने ही विभाग में हो रही मक्कारियों और दगाबाजियों के बारे में जानता है। फिल्म में जबरदस्त मारकाट और एक्शन है। देवा में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े और पवेल गुलाटी ने अहम किरदार निभाए हैं।

देवा का बजट और शाहिद की अगली फिल्म
शाहिद कपूर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई हैं। इससे पहले वह ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उसके पहले उन्होंने ‘जर्सी’ मूवी में काम किया था, जिसे क्रिटिक्स ने सराहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी ‘देवा’ के बाद शाहिद कपूर की अगली फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ होगी जिसमें वह लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग ऑलरेडी शुरू कर दी गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *