दिव्या दत्ता की डेथ सीन में सलमान खान ने की थी मदद, एक्‍ट्रेस ने किया खुलासा

0

मुंबई. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की एक्टिंग का क्‍या कहना. हर किरदार ऐसे निभाती हैं जैसे वो उसी के लिए बनी हो. दिव्या हर बार रोल से एक्सपेरिमेंट करती हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. मगर एक बार ऐसा हुआ था कि उन्हें डेथ सीन करने में बहुत मुश्किल आई थी. दिव्या को इस सीन में सलमान खान ने बहुत मदद की थी. दिव्या ने हाल ही में फिल्म वीरगति के बारे में बताया था साथ ही शेयर किया कि उनका सलमान खान के साथ स्पेशल बॉन्ड है.

सलमान खान और दिव्या दत्ता ने साथ में फिल्म वीरगति में काम किया है. इस फिल्म से जुड़ा किस्सा दिव्या ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया है. दिव्या ने फिल्म के एक डेथ सीन को करने की मुश्किल के बारे में बताया. उन्होंने कहा- कि क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं जिसकी वजह से वो ज्यादा समय तक सांस नहीं रोक सकती हैं. जिसकी वजह से डायरेक्टर भी परेशान हो गए थे. दिव्या दत्ता ने बताया कि कम जगह में उनके लिए सांस रोकना मुश्किल है. वो बाकी सीन्स तो करना मैनेज कर पाईं लेकिन डेथ सीन करने में उन्हें मुश्किल आई. वो उस समय सिर्फ 18 साल की थीं और स्ट्रिक्ट डायरेक्टर से बहुत डरती थीं. डांट को वो बहुत सीरियसली लेती थीं क्योंकि उन्हें पहले घर पर कभी डांट नहीं पड़ी थी.

दिव्या ने आगे बताया- ‘सलमान अपना शूट खत्म करके कार में बैठे थें. जहां पर उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर ने आकर बताया कि उन्हें सीन में दिक्कत हो रही है. उसके बाद सलमान मेरी मदद करने के लिए आए. मुझे उस समय सलमान पर क्रश था. सलमान के सामने मुझे एबेरसमेंट हो रहा था. सलमान मेरे अपोजिट बैठ गए और मुझे इंस्ट्रक्शन दिए कि उन्हें फॉलो करूं. वो मेरे बगल में लेट गए और उन्हें सीन के लिए गाइड करने लगे. मुझे गाइड करने लगे कि कब सांस लेनी है और कब छोड़नी है. ये देखकर डायरेक्टर भी साइड हो गए. 10 सेकंड के बाद सलमान ने मुझे आंख बंद करने और सांस लेने के लिए कहा. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शर्माजी की बेटी में नजर आईं थीं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *