प्रीति जिंटा अपनी टीम से बहुत खुश, युजवेंद्र चहल के साथ शेयर की 16 साल पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली, मैच के बाद प्रीति जिंटा ने इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर 16 साल पुरानी है। यहां देखिए तस्वीरें।
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में प्रीति जिंटा अपनी टीम से बहुत खुश हैं। खासकर युजवेंद्र चहल से। दरअसल, पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली थी और इसमें युजवेंद्र चहल ने अहम किरदार निभाया था। ऐसे में प्रीति जिंटा ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए लंबा-चौड़ पोस्ट शेयर किया है।
गुरुवार के दिन प्रीति ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर चहल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में प्रीति, अंडर-19 टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस टीम में चहल भी दिखाई दे रहे हैं। अगली तस्वीर में वह चहल को गले लगाती दिख रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “यह कैसे शुरू हुआ और अब यह कैसे चल रहा है। मैं चंडीगढ़ में 2008/09 में किंग्स कप के दौरान चहल से मिली थी। मैं क्रिकेट में नई थी और वह अंडर-19 क्रिकेटर थे। इस बात को 16 साल हो गए हैं और इन 16 सालों में मैंने उन्हें बढ़ते और क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाते देखा है। मैं हमेशा चाहती थी कि वह मेरी टीम में रहें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया…अब तक!”
प्रीति ने आगे कहा, “हमारा आखिरी गेम इस बात का बेहतरीन उदाहरण था कि मैं इतने सालों से चहल की प्रशंसक क्यों थी। मैं तुम्हें अपनी टीम में लाकर बहुत खुश हूं @yuzi_chahal। हमेशा तुम्हें मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं।