सऊदी अरब के सिनेमाघरों में ड्रम, भगोने और बाल्टी लेकर फिल्म देखने जा रहे लोग

0

मुंबई। सिनेमाघर में फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक का मजा लेना सभी को पसंद आता है। लेकिन इसमें सिनेमाघर के अंदर इनकी कीमतें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं। इसकी वजह से कई बार लोग अपने घरों से छिपते-छिपाते नाश्ता लेकर आते हैं। लेकिन सऊदी अरब में इससे कुछ उल्टा हो रहा है। यहां पर लोग फिल्म देखने के लिए अपने साथ में बाल्टियां और बड़े-बड़े खाली ड्रम लेकर पहुंच गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सिनेमाघर में फिल्म देखने वाले लोग बड़े-बड़े ड्रम और बाल्टियां लेकर आ रहे हैं। दरअसल, यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि सिनेमाघर ने फिल्म के साथ में बर्तन भर कर पॉपकॉर्न फ्री देने की घोषणा की है। इस वजह से कई लोग इस फ्री ऑफर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए बड़े-बड़े कंटेनर लेकर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर डॉयलॉग पाकिस्तान नाम के हैंडल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक सफेद कपड़े पहने हुआ व्यक्ति कंटेनर लेकर शॉपिंग सेंटर के सिनेमाघर में जा रहा है। वह नीले रंग के इस ड्रम को लेकर पॉपकॉर्न काउंटर पर पहुंच जाता है। उसे देखकर वहां मौजूद स्टाफ हंसने लगता है। वह तुरंत उस ड्रम को उससे ले लेते हैं और उसे पॉपकॉर्न से भरकर लौटा देते हैं। इस व्यक्ति के पीछे लाइन में कई लोग बड़े-बड़े बर्तन और बाल्टियां लेकर खड़े हुए थे।

इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इसमें दावा किया गया है कि सिनेमाघर ने 30 रियाल लगभग 696 रुपए में असीमित मात्रा में पॉपकॉर्न देने का ऐलान किया था। इसकी वजह से लोग अधिकतम पॉपकॉर्न प्राप्त करने के लिए बड़े-बड़े बर्तनों के साथ वहां पहुंचे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *