मुकेश खन्‍ना फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर फंसे, अब दी सफाई

0

मुंबई। फिल्‍म प्रभास की फिल्‍म कल्कि 2898 एडी का रिव्यू करना शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना को भारी पड़ गया। फिल्म में कमियां निकालने के चक्कर में उन्होंने बिहार और ओडिशा वालों पर ऐसा कमेंट कर दिया था कि अब उन्हें सफाई देनी पड़ गई।
मुकेश खन्ना ने कल्कि 2898 एडी को लेकर कहा थी कि फिल्म में दिखाए गए कुछ तथ्य गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि फिल्म में हॉलीवुड लेवल का काम दिखाया गया है, जो बिहार और ओडिशा वालों को समझ नहीं आएगा।
मुकेश खन्ना को अपने इस कमेंट के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। ऐसे में अब उन्होंने अपनी सफाई देते हुए एक पोस्ट किया है। एक्स पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि ओडिशा और बिहार वाले ये समझ रहे हैं कि मैंने कल्कि फिल्म की समीक्षा करते वक्त उनकी समझ की बुराई की है। ये एक बहुत बड़ी गलतफहमी है जो मैं दूर करना चाहता हूं।”

कल्कि को बताया बोरिंग फिल्म
उन्होंने आगे कहा, “कल्कि फिल्म के दो माइनस प्वाइंट मैंने निकाले थे, जिनमें से एक तो महाभारत के तथ्यों से छेड़खानी की गई है। दूसरा फिल्म का फर्स्ट हाफ बोरिंग और भ्रमित करने वाला है जिसको एक आम फिल्म देखने वाला समझ नहीं पाएगा जो फिल्म के हित में नहीं। इसमें मैं बिहार और ओडिशा के गांव में रहने वालों को उदाहरण बनाकर पेश कर रहा था कि जो हॉलीवुड स्टाइल का फर्स्ट हाफ बनाया है, वो कई लोगों के सर के ऊपर से निकल जाएगा। जो फिल्म की कमजोरी है। मेरे साथ देखने गए स्टाफ के तीन चार आदमियों को तो ये समझ ही नहीं आया और वो सो गए। उसमें से तीन बिहार के थे।”
ओडिशा-बिहार वालों को दिया मैसेज
मुकेश खन्ना ने अंत में कहा, “मैंने इस फिल्म की कमजोरी बताई, ना की मैंने उनकी समझ की बुराई की। मैं बिहार और ओडिशा का खूब दौरा करता हूं। प्रचार किया है। समारोह में भाग लिया है। पुरी के मंदिर के दर्शन किए हैं। मैं उनकी बुराई क्यों करूंगा। यह मामला फिल्म का था और मैं फिल्म की बुराई कर रहा था न कि बिहार या ओडिशा के लोगों की। ये बात समझने की आवश्यकता है।”
मुकेश खन्ना ने आगे सफाई देते हुए कहा कि मैं बिहार और ओडिशा बहुत घूमा हूं। कैम्पेनिंग की है। फंक्शन्स अटैंड किए हैं। पुरी के मंदिर के दर्शन किए हैं। मैं क्यों उनकी बुराई करूंगा। ये मामला फिल्म का था और मैं फिल्म की बुराई कर रहा था ना कि बिहार और ओडिशा वासियों की। उन्होंने आगे लिखा कि ये बात समझने की आवश्यकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *