कमल हासन की हरकतों ने दर्शकों को किया बोर, 20 मिनट छोटी कर दी गई फिल्म

0

मुंबई। साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2 इस शुक्रवार 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। हालांकि, दर्शकों में पहले दिन खास उत्साह नजर नहीं आया। हर जगह से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। करोड़ों की रकम खर्च करके बनाई गई ‘इंडियन 2’ दर्शकों को उबाऊ लग रही है। ऐसे में निर्माताओं ने ‘इंडियन 2’ को 20 मिनट छोटा कर दिया है। इसे पर्दे पर दिखाया जाएगा।

फिल्म के निर्देशक एस शंकर को उनके पुराने काम के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म की सबसे बड़ी समस्या इसका उबाऊ सेकंड हाफ और रनटाइम है। निर्माताओं ने इसे ध्यान में रखते हुए रनटाइम छोटा कर दिया है। फिल्म की रिलीज के बाद मेकर्स ने इसके 20 मिनट और कम कर दिए हैं। फिल्म को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। अब फिल्म की ट्रिमिंग इस वीकेंड के लिए इसे कुछ हद तक बचा सकती है।

‘इंडियन 2’ अंतिम रनटाइम अब दो घंटे और 40 मिनट हो गया है। फिल्म की समय अवधि कम कर आज से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। शंकर और कमल हासन ने ‘इंडियन 3’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। लाइका प्रोडक्शंस को ‘इंडियन 2’ के जरिए काफी घाटा होने की उम्मीद है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *