Kalki 2898 AD के सीक्वल में फिर सुप्रीम यास्किन के किरदार में दिखेंगे कमल हासन?

0

मुंबई. मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. प्रभास स्टारर इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं और इसे काफी अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं. फिल्म में सुप्रीम यास्किन का रोल निभाने वाले कमल हासन ने अपने किरदार को लेकर बात की. उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में अपने रोल को लेकर भी खुलासा किया है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपने रोल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- अगर कोई मेरे पास आता है और सुप्रीम यास्किन की उम्र पूछता है, तो मैं हिम्मत के साथ कहूंगा कि अंदाजा लगाओ, ये आपकी चॉइस है. शायद उनकी उम्र 180 साल है.

कमल हासन ने आगे खुलासा किया कि वे ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में भी दिखाई देंगे और वे इसके लिए साइन कर चुके हैं. उन्होंने कहा- मैंने ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट के लिए साइन कर दिए हैं. मैं ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक बहुत छोटी भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन इसके सीक्वल ने मुझे अट्रैक्ट किया. इस हिस्से में मैंने बहुत लिमिटेड दिनों तक शूटिंग की है. लेकिन एक फिल्म के लिए मुझसे सहमत होने के लिए उनका भरोसा मुझे पसंद आया.

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन का सिर्फ कुछ मिनटों का ही रोल है. उन्हें मुश्किल से 10 मिनट का स्क्रीनटाइम मिला है. फिल्म में वे एक सड़े हुए और बीमार सुप्रीम यास्किन के किरदार में नजर आते हैं जो सांस लेने, घूमने और अपने कंपीटीटर्स को बाहर निकालने के लिए टेक्नोलॉजी पर हद से ज्यादा निर्भर है. लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स सीक्वल में उनके अहम किरदार की ओर इशारा करता है. वर्कफ्रंट पर अब कमल हासन ‘इंडियन 2’ में दिखाई देंगे, जो कि 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी. वहीं उनके पास मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी पाइपलाइन में है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *