हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई। ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ जैसी सफल फिल्मों के बाद करीना कपूर खान और एकता कपूर ने फिल्म मेकर हंसल मेहता की अगली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के लिए हाथ मिलाया है। यह जोड़ी पहले कॉमेडी ड्रामा के जरिए दिल जीत चुकी है, वह अब एक मर्डर मिस्ट्री के साथ आ रही है। इस फिल्म के जरिए काम करीना कपूर खान को बतौर को-प्रोड्यूसर भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 सितंबर को रिलीज की जाने वाली है।
ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है।
करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है, जिसे असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा गया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान संग इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।