6 दिन में 700 करोड़, प्रभास की कल्कि ने तो उम्‍मीद से ज्‍यादा कमा डाला

0

मुंबई. प्रभास की कल्कि 2898 एडी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस के नंबर्स इस बात को साबित कर रहे हैं. फिल्म रोज नए कीर्तिमान बना रही है. 6 दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई कर ली है. इस साई-फाई मायथोलॉजिकल फिल्म की कमाई की रफ्तार देख साफ हो गया है कि दूसरे वीकेंड पर ये फिल्म 1000 करोड़ रुपये के ड्रीम क्लब में अपनी जगह बना लेगी.

कल्कि 2898 एडी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के लेटेस्ट आंकड़े जारी किए गए हैं. मेकर्स ने बताया है कि फिल्म ने 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि ये आंकड़ा बुधवार शाम को जारी किया गया है, यानी ये मंगलवार तक का ही आंकड़ा है. कल्कि नॉर्थ अमेरिका में दमदार कमाई कर रही है, जिसकी बदौलत फिल्म की कमाई का टोटल नंबर इतना बड़ा हो गया है.

कल्कि 2898 एडी विदेश में तो अच्छा कारोबार कर ही रही है, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार छाई हुई है. 27 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली इस फिल्म ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 370.2 करोड़ रुपये (नेट) का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने हिंदी में 141 करोड़, तेलुगु में 193.3 करोड़, तमिल में 21.1 करोड़, कन्नड़ में 2.4 करोड़ और मलयालम में 12.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

कल्कि का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. वैजयंती मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, दीपिका पादुकोण सुमति और कमल हासन विलेन सुप्रीम यास्किन के किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसकी कहानी और स्पेशल इफेक्ट्स की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे. आम लोग ही नहीं बल्कि दर्जनों फिल्मी सितारों ने भी कल्कि देखी है और इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *