Delhi Police: दिल्ली चुनावों से पहले ‘जाली’ मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

0
  • चुनावों के बीच दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के घोषणा के बाद से ही दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने का मामला सामने आ रहे है। दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक कैब ड्राइवर और एक जन सेवा केंद्र का मालिक शामिल है। इससे पहले 30 दिसंबर 2024 को विधानसभा क्षेत्र-09 (किराड़ी) के ERO ने प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।दर्ज शिकायत के मुताबिक पांच लोगों ने नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया, जिनमें से कुछ दस्तावेज फर्जी पाए गए।

जांच में चला पता

मामले की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान तीन लोगों के दस्तावेज सही निकले। लेकिन, जुबेर नाम के एक शख्स के दस्तावेज में गड़बड़ी मिली। दरअसल जुबेर ने अपने आधार कार्ड में पता बदलकर वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। आधार कार्ड नंबर सही था, लेकिन पता फर्जी था। जुबेर ने अपने असली दस्तावेज नदीम नाम के शख्स को दिए थे, जो मंगोलपुरी में ‘अंसारी जन सेवा केंद्र’ चलाता है। नदीम ने आधार कार्ड में पता बदलकर वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया। जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान

35 साल का जुबैर पेशे से कैब ड्राइवर है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाने की कोशिश की। वही नदीम 30 साल का है। मंगोलपुरी में जन सेवा केंद्र चलाता है। वो आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करता है। पुलिस ने नदीम के जन सेवा केंद्र से हार्ड डिस्क जब्त कर ली है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन लोग शामिल हो सकते है। हालांकि अभी मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *