इन लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!

0

बिहार के नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार ​किया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग डीपी पर ‘सेक्स ब्वॉय’ प्रोफाइल का रैकेट चलाते थे। इसके जरिए भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। युवाओं को सेक्स सर्विस देने का ऑफर देते थे। इसके बदले में अच्छा पैसा देने का लालच देते थे। आरोपी युवाओं के ​इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाते।

ऐसे ऐंठते थे लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे

इस रैकेट के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग ‘प्ले ब्वॉय’ की नौकरी का झांसा दे रहे थे। इससे जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन करवाना होता था।इसके बाद फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ऐंठते थे।

बना रखी हैं कई सोशल मीडिया साइटों पर फर्जी प्रोफाइल

आरोपी के इस जाल में कई युवा फंस चुके है और ठगी का शिकार भी हो गए। मोटी रकम गंवाने के बाद युवकों को एहसास होता था कि उनके साथ धोखा हुआ है। ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी।

पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड आरोपियों के पास से जब्त

पुलिस ने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव कार्रवाई के दौरान इन कामों लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपों के पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गिए गए तीनों लोगों से पूछताछ जारी है। इस रैकेट में कितने लोग जुड़े हुए है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *