Saif Ali Khan Attack: बांग्लादेशी निकला सैफ अली खान पर हमले का आरोपी!
-
सैफ पर हमले के आरोपी पर मुंबई पुलिस का खुलासा
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो घर पर चोरी करने पहुंचा था। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने रविवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बतााया कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है।
Saif Ali Khan Attack: हमले का बांग्लादेश कनेक्शन!
डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन फिलहाल हम जांच की जा रही है। इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है। हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं। कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी।
Seems like Mumbai Police has finally got the man who attacked Saif Ali Khan.
Mohammad Shariful Islam Shehzad attacked Saif.
He is a Bangladeshi. He entered India illegally around 6 months ago.
He was using Hindu name Vijay Das and was working in a housekeeping agency. pic.twitter.com/v7RgwpkvcT
— Incognito (@Incognito_qfs) January 19, 2025
5 से 6 महीने पहले आया था मुंबई
डीसीपी गेडाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया। वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। वह यहीं रुका था। कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।
🚨 SHOCKING REVELATION in Saif Ali Khan attack case.
Mumbai Police ARRESTS Shariful Islam Shehzad for attacking Saif Ali Khan 🔥
Accused had used Hindu name 'Vijay Das' as a false identity 😡
Moreover, Accused is also suspected to be Bangladeshi national 🎯 pic.twitter.com/XegoP2LJ1z
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 19, 2025
अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
आपको बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी हुई थी।
–