पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ एक और जिले में भड़की हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़

0

नई दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुर्शिदाबाद के बाद राज्य के एक और जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा हुई है। 24 परगना में पुलिस से ISF के कार्यकर्ता भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की।
वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद के बाद बंगाल के एक और जिले में भड़की हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुर्शिदाबाद के बाद राज्य के एक और जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा हुई है। 24 परगना में पुलिस से ISF के कार्यकर्ता भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की।

इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों का जिले के भांगर इलाके में पुलिस के साथ टकराव हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। टकराव तब शुरू हुआ जब पुलिस ने आईएसएफ समर्थकों को कोलकाता के रामलीला मैदान में जाने से रोका। यहां पार्टी नेता और भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी ने वक्फ संशोधन विरोधी रैली को संबोधित कर रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रैली में शामिल लोगों को बसंती हाईवे पर भोजेरहाट के पास रोका गया। यहां भांगर के साथ-साथ मिनाखान और संदेशखाली जैसे पड़ोसी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आईएसएफ कार्यकर्ता जमा हो गए थे। तनाव तब और बढ़ गया जब भीड़ ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कुछ पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गए।’

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक आईएसएफ कार्यकर्ता के सिर में चोट आई। स्थिति तेजी से बिगड़ गई, जिसके बाद आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर धरना शुरू कर दिया और सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सीनियर अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *