Bihar में अभी साफ नहीं होगा मौसम! आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी

0

पटना। बिहार (Bihar) में फिलहाल मौसम में साफ होने की संभावना कम नजर आ रही है। शनिवार को भी राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात (Thunderstorm, Rain and Lightning) की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सुबह के समय मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण समेत उत्तर बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain with strong Winds) होने और आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने का खतरा है। इससे पहले पूर्वी बिहार एवं सीमांचल में भी ठनका का येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की गतिविधियां जारी रहेंगी। 15 अप्रैल तक राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है। बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया, सिकटा और आसपास के इलाकों में शनिवार अहले सुबह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

इसके अलावा गोपालगंज, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी जिले में भी येलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ ठनका गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों में शनिवार को मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं।

पटना मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 15 अप्रैल तक आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। दो दिन पहले बिहार में 60 से ज्यादा लोगों की आंधी और वज्रपात से मौतें हो गई थीं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सावधानी बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *