हमें न्‍याय चाहिए: कोलकाता की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे बंगाल के फिल्मी सितारें

0

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के सितारें भी विरोध में उतर गए हैं। फिल्मी सितारों की मांग है कि इस घटना के विरोध में कोलकाता प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट फोरम भी शनिवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।

फिल्म अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने कहा कि घटना को 16 दिन का समय बीत गया है, लेकिन उसके बाद से पांच और ऐसी घटनाएं हुई हैं। मैं कोलकाता से हूं इसलिए मैं कोलकाता प्रशासन से मांग करता हूं कि वह घटना की जिम्मेदारी ले। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना में जो भी लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लोगों की मानसिकता में व्यवस्थागत बदलाव लाने की जरूरत है। जो लोग राजनीति करना चाहते हैं, वे इस पर राजनीति करेंगे लेकिन अगर प्रशासन ये कहना शुरू कर देगा कि जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सब राजनीति कर रहे हैं तो यह सही नहीं है। हम किसी राजनीतिक झंडे के तले ये प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम यहां न्याय पाने के लिए हैं।

शनिवार को रेजीडेंट डॉक्टर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जांच को लेकर सवाल पूछे। डॉक्टर्स ने सीबीआई अधिकारियों से मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने में समयसीमा बताने की मांग की। हालांकि अधिकारियों ने कोई तय समय सीमा बताने से इनकार कर दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि उन्हें सीबीआई अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिले। शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कुल सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया। इनमें मुख्य आरोपी संजय रॉय भी शामिल है।

The post हमें न्‍याय चाहिए: कोलकाता की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे बंगाल के फिल्मी सितारें appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *