वक्फ कानून पर हिंसा के बीच ममता बनर्जी का ऐलान, दीदी करेंगी आपकी संपत्ति की रक्षा

0

पश्चिम बंगाल, सीएम ममता बनर्जी विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एकता की अपील की और कहा कि वह धर्म के आधार पर बंगाल का बंटवारा नहीं होने देंगी।

दीदी करेंगी आपकी संपत्ति की रक्षा, वक्फ कानून पर हिंसा के बीच ममता बनर्जी का ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों की सुरक्षा की बात कही है। खास बात है कि उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब राज्य में वक्फ कानून को लेकर जमकर हिंसा हो रही है। मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी। साथ ही पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी। 8 अप्रैल से ही वक्फ कानून प्रभाव में आया है।

सीएम बनर्जी विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एकता की अपील की और कहा कि वह धर्म के आधार पर बंगाल का बंटवारा नहीं होने देंगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग पूछते हैं कि मैं सभी धर्मों के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं कहती हूं कि मैं पूरे जीवन वहां जाना जारी रखूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘भले ही आप मुझे गोली मार दें, लेकिन आप मुझे एकता से अलग नहीं कर सकेंगे। बंगाल में कोई बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो।’ उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को मेरी संपत्ति लेने का अधिकार नहीं है, तो मैं कैसे कह सकती हूं कि किसी और की संपत्ति ले ली जाएगी? हमें 30 फीसदी को साथ लेकर चलना होगा। याद रहे दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।’

मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया गया और उसके वाहनों में आग लगा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना जंगीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एकत्र हुए थे।

जिले में बुधवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुती पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिले के सभी संवेदनशील इलाकों खासकर जंगीपुर शहर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के मकसद से जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखी गईं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *