राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से मिली 500-500 के नोटों की गड्डी

0
  • सदन हंगामे के बाद स्थगित सभापति ने दिए जांच के आदेश, कहा- सदन में नोटों की गड्डियां आने का मामला गंभीर

गुरुवार को विदेश बैठें लोगों की मदद से देश को अस्थिर करने की कोशिश में कांग्रेस व राहुल गांधी के जुड़ाव को लेकर आरोपों की गरमी अभी कम भी नहीं हुईं थी कि शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। सत्ता पक्ष ने जहां जमकर हंगामा किया, वहीं कांग्रेस बचाव को मुद्रा में दिखी। दोपहर बाद भी जब यह हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

दरअसल राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सीट नंबर 222 से पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने की जानकारी दी। यह सीट तेलंगाना से सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।

कांग्रेस के पास बहुत पैसा, कहीं छूट जाए तो नहीं लेते हिसाब : भाजपा

धनखड़ ने बताया कि गुरुवार शाम सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सुरक्षाकर्मी जब सीटों की नियमित जांच कर रहे थे, उसी समय उन्हें सीट नंबर 222 से 500 के नोटों की यह गड्डी मिली,जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दी। कहा कि पैसे जिसके हैं, वह उसका प्रमाण देकर ले जा सकता है, लेकिन सदन में नोटों की गड्डियां आने का मामला गंभीर है। जांच के आदेश दिए गए हैं।

‘Rahul Soros एक हैं’ का नारा, गद्दार होने का आरोप: BJP बोली- देश को अस्थिर करने वाली ताकतों से मिले हैं राहुल गांधी

वहीं नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति से कहा, ‘जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और साफ नहीं हो जाता है कि पैसा किसका है,तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए। क्या वह (अभिषेक मनु सिंघवी) ऐसा कर सकते हैं।’ खरगे ने हंगामा कर रहे सत्ता पक्ष के सदस्यों से कहा कि ऐसे चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम कर रहे है।

वहीं, सिंघवी ने ‘एक्स’ पर कहा, “मैं ऐसा मामला पहली बार सुन रहा हूं, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं, तो पांच सौ का एक नोट लेकर जाता हूं। मैं 12.57 बजे सदन में पहुंचा और एक बजे बाहर आ गया। 1.30 बजे तक कैंटीन में रहा। फिर परिसर से बाहर चला गया।’

नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटना है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्हें भरोसा है कि जांच में सब साफ हो जाएगा। इसकी निंदा करनी चाहिए। विपक्ष के नेता को भी इसको मांग करनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सभापति ने सीट नंबर व नाम सही बताया है, उसमें क्या गलत है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *