सनातन, हिंदू पर भड़कने वाले लोग भ्रमित हैं, खतरनाक है इनके पीछे का ‘इको सिस्टम’
-
जेएनयू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 27वें अंतरराष्ट्रीय वेदांत सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर बात कही। उन्होंने कहा कि यह बिडम्बनापूर्ण एवं दुखद है कि भारत में हिंदू और सनातन का उल्लेख करने पर हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उपराष्ट्रपति ने ऐसे लोगों को गुमराह करार दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग शब्दों की गहराई और उनके गहरे अर्थ को समझे बिना ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं वे खरतनाक ईको सिस्टम द्वारा संचालित गुमराह आत्माएं हैं।
‘भयावह तरीके से करते हैं काम’
Vice-President #JagdeepDhankhar inaugurates the 27th International Congress of Vedanta at Jawaharlal Nehru University at JNU Convention Centre in New Dellhi.@VPIndia
Watch Live : https://t.co/ezIrrFwO37 pic.twitter.com/xf0NaKuBgW
— SansadTV (@sansad_tv) January 3, 2025
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जहां वैश्विक स्तर पर वेदांत दर्शन को अपनाया जा रहा है, वहीं आध्यात्मिकता की इस भूमि में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वेदांत और सनातनी ग्रंथों को प्रतिगामी बताकर खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि खारिज करने की यह प्रवृत्ति अक्सर विकृत, औपनिवेशिक मानसिकता, हमारी बौद्धिक विरासत की अक्षम समझ से उपजी है। ये तत्व एक व्यवस्थित और भयावह तरीके से काम करते हैं।
‘ढाल के रूप में धर्मनिरपेक्षता का उपयोग करते है’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा विनाशकारी प्रक्रिया को छिपाने के लिए धर्मनिरपेक्षता का ढाल के रूप में उपयोग किया गया है। अपने रुख को पूर्ण सत्य मानकर उस पर अड़े रहना और दूसरे के दृष्टिकोण पर विचार नहीं करना अज्ञानता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भले ही तकनीक का विस्तार तेजी से हो रहा है, लेकिन यही समय है जब हमें अपनी जड़ों की ओर दोबारा जाना चाहिए।
‘वेदांत की देश को जरूरत है’
जेएनयू में कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारे देश को वेदांत की जरूरत है। जो समावेश की बात करता है। किसी भी देश का स्थायी विकास तभी संभव है जब वहां शांति हो और स्थिरता रहे। ऐसा माहौल सनातन और वेदांत के साथ ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि वेदांत संवाद की बात करता है जब तक आप संवाद की ही नहीं करेंगे तो किसी मसले का हल कैसे निकल सकता है। हमें किसी भी दिशा में आगे बढ़ने के साथ चलना होगा और संवाद करते रहना होगा।
‘जरूरी है अभिव्यक्ति और संवाद’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह असहिष्णुता हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करती है। यह समाज में सद्भाव को बाधित करती है। यह विनाश और विफलता की ओर ले जाती है। इस दौरान उन्होंने संसद में व्यवधान का भी जिक्र किया है। उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति और संवाद जरूरी है। अभिव्यक्ति का अधिकार एक दिव्य उपहार है। इसे किसी तरह से कम करना उचित नहीं है और यह हमें दूसरे पहलू की याद दिलाता है जो संवाद है।