विक्रांत मैसी ने किए अपने तंगहाली वाले दिन, बोले- फटे कपड़ों से तंग आ गया, भाई मोइन की तरह…

0

नई दिल्‍ली । विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस चर्चा में है। मूवी गोधरा कांड पर आधारित है। प्रमोशनल इंटरव्यूज के दौरान विक्रांत खुलकर अपनी जिंदगी और इसमें आने वाले बदलावों पर बात कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत बोले कि फटे जूते और दूसरों के कपड़े पहनकर तंग आ गए थे। जब पैसा आया तो लोगों का व्यवहार बदल गया। वह अपने भाई मोइन की तरह अपनी इच्छाएं नहीं मारना चाहते थे।

चला गया सारा पैसा

एक मीडिया से बातचीत में विक्रांत बोले, ‘मेरे पिता को चार लोगों का परिवार चलाने में दिक्कत आ रही थी जिसमें वह भी शामिल थे। उनके खुद के चैलेंजेज थे, उन पर जो बीती थी…पैसा, सक्सेस सब था लेकिन अचानक सब गायब हो गया। लंबी कहानी है, शॉर्ट में बताऊं तो परिवार का झगड़ा था। ये 1970 की क्लासिक कहानी थी, जॉइंट फैमिली का झगड़ा। वह उस तरह से फिर से शुरुआत नहीं कर पाए जैसे करना चाहते थे। लेकिन अपनी क्षमताभर उन्होंने सब किया जो कर सकते थे।’

गरीबी से तंग आ गए थे विक्रांत

विक्रांत ने बताया कि वह गरीबी की जिंदगी नहीं जीना चाहते थे। वह बोले, ‘मैं फटे कपड़े और जूते पहनकर थक चुका था। कपड़े इतनी बड़ी दिक्कत नहीं थे। लेकिन जब आपको दूसरे के कपड़े पहनने पड़ते हैं तो ये काफी डरावना होता है। आप कितना भी साफ कर लो लेकिन किसी और की बदबू आती रहती है।’ विक्रांत ने बताया कि कई बार उनके पास जूते खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे।

भाई ने किया समझौता

विक्रांत ने बताया कि जब पैसा आ गया तो लोगों का व्यवहार भी बदल गया। बोले, ‘लोग मुझे अलग तरह से गुड मॉर्निंग बोलने लगे। बड़ी कार आई तो गर्मजोशी से हाथ मिलाने लगे। मैं अपने बड़े भाई की तरह समझौता नहीं करना चाहता था। उनका दिल बड़ा है लेकिन उन्होंने समझौता किया। वह बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन नहीं कर पाए। वह सेटल हुए, उन्होंने त्याग किया, समझौता किया और मैं ये शब्द बहुत सोच-समझकर बोल रहा हूं। मैं वैसा नहीं करना चाहता था।’

मुस्लिम हैं विक्रांत मैसी के भाई

बता दें कि विक्रांत के भाई मोइन ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाया है। वह रीसेंटली एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनका भाई साथ में दीवाली मनाता है और लक्ष्मीजी की पूजा करता है। उनका परिवार ईद पर भाई के घर बिरयानी खाने जाता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *