केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन’ में हुए शामिल

0

भोपाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ‘राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन’ में शामिल होने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए एक रोचक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें गृह मंत्री के साथ सहकारिता मंत्री बनाया गया तो मोहन यादव चौंक गए थे।

अमित शाह के सहकारिता मंत्री बनने पर चौंक गए थे मोहन यादव,गृह मंत्री ने सुनाया किस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ‘राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन’ में शामिल होने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए एक रोचक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें गृह मंत्री के साथ सहकारिता मंत्री बनाया गया तो मोहन यादव चौंक गए थे। अमित शाह की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मंच पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।

‘राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन’में अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे पहला सहकारिता मंत्री बना दिया। मोहन जी कह रहे थे कि उन्हें थोड़ा आश्चर्य हुआ,मोहन जी आश्चर्य तो मुझे भी हुआ था। इतना कहते ही एमपी के सीएम मंच पर बैठे-बैठे हंस पड़े। शाह ने आगे कहा कि मगर साढ़े तीन साल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहकारिता आंदोलन में बहुत बड़े बदलाव लाने का काम किया है। आज भी सहकारिता राज्य का विषय है… मैं इस मंच से देशभर की प्रत्येक राज्य सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मॉडल बायलॉज स्वीकार कर देश के सहकारिता क्षेत्र में नई जान डाल दी है

अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने सबसे पहले पैक्स (PACS) के लिए एक नमूना उपनियम बनाया और इसे सभी राज्य सरकारों के साथ साझा किया। इन नए उपनियमों के माध्यम से पैक्स,डेयरी और मत्स्य पालन सोसाइटियों को मिलाकर बहुउद्देशीय पैक्स (MPAX) बनाने के प्रयास किए गए। पूरे देश में सभी पैक्स को कंप्यूटरीकृत करने के लिए 25 करोड़ रुपये प्रति पैक्स की लागत से एक परियोजना शुरू की गई, और मैं मध्य प्रदेश सरकार को पैक्स के कंप्यूटरीकरण में देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *