यूनिसेफ ने की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव की पहल की प्रशंसा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य (Better health of adolescent girls) के लिये किये जा रहे प्रयासों को यूनिसेफ ने सराहा है। यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किये गये पोस्ट में मुख्यमंत्री द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना को अनूठी पहल बताकर प्रशंसा की है।
यूनिसेफ इंडिया ने शनिवार रात एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि हम किशोरों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल की सराहना करते हैं। नकद रुपये हस्तांतरण योजना के तहत मध्य प्रदेश में स्कूल जाने वाली 19 लाख लड़कियों के खातों में 57.18 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। यूनिसेफ इंडिया स्कूल स्वच्छता और मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और हितधारकों के साथ काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गत 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी। सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए राशि अंतरित की गई है। योजना में विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है।