टीएमसी सांसद बापी हलदर का विवादित बयान, वक्फ की संपत्ति पर नजर डाली तो आंख निकाल लेंगे

0

पश्चिम बंगाल, टीएमसी सांसद बापी हलदर ने कहा कि अगर किसी ने वक्फ की संपत्ति पर नजर डाली तो उसकी आंंखें निकाल लेंगे और हड्डियां तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति किसी के बाप की नहीं है।

वक्फ की संपत्ति पर नजर डाली तो आंख निकाल लेंगे, TMC सांसद के बयान पर बवाल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद भी तनाव का माहौल है। ऊपर से राजनेता विवादित बयान देकर इसे तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी सांसद बापी हलदर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोई भी वक्फ की संपत्ति पर नजर उठाकर भी देखेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे और पसलियां तोड़ देंगे। अब बीजेपी ने उनपर पलटवार करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।

हलदर ने कहा, जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, तब तक आपके पूर्वजनों की अमानत को बचाने की जिम्मेदारी हम पर है। यह किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सवाल किया है कि आखिर राज्य की पुलिस हलदर के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है। यहां कट्टरपंथी चाहते हैं कि हिंदुओं का अस्तित्व ही मिटा दिया जाए। बता दें कि मुर्शिदाबाद के सूती, धुलियान, समसेरगंज और जंगीपुरा में हुई हिंसा में कम से कम 3 लोगों की जान चली गई थी। शुक्रवार के बाद से ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं है।

हिंसा में कम से कम 18 लोग घायल हुए थे। कई मकानों और वाहनों को आग लगा दी गई। वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की एनआईए जांच करवाई जाए। उनका कहना है कि हिंसा साजिश के तहत करवाई गई थी।

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों, खासतौर पर सुती, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सड़कें सुनसान दिखीं और दुकानें बंद रहीं। प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद है, जबकि सुरक्षाबल मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *